वाराणसी, महिला और शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के उद्देश्य से, मैट केयर ने वाराणसी के महमूरगंज में अपना पहला मातृत्व एवं शिशु अस्पताल शुरू किया है। यह अस्पताल आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं, विशेषज्ञ डॉक्टरों और नवजात शिशुओं के लिए विशेष देखभाल सेवाओं से सुसज्जित है। यहां गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं और हाई रिस्क प्रेगनेंसी के मामलों के लिए संपूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होंगी।
स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण कदम
अस्पताल का उद्घाटन वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी, आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. आर वी सिंह, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील यादव और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. निमिषा सिंह द्वारा किया गया। इन विशिष्ट अतिथियों ने इस पहल को क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में एक बड़ा कदम बताया।
महापौर अशोक तिवारी ने मैट केयर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह अस्पताल न केवल वाराणसी बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में मातृत्व और शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में नया अध्याय जोड़ने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि मां और नवजात की उचित देखभाल से स्वस्थ समाज का निर्माण होता है और इस दिशा में मैट केयर का योगदान सराहनीय है।
उन्नत चिकित्सा सुविधाएं और सेवाएं
मैट केयर मातृत्व एवं शिशु अस्पताल में आधुनिक डिलीवरी रूम, अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर और लेवल III एनआईसीयू जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां हाई रिस्क प्रेगनेंसी प्रबंधन, न्यूनतम इनवेसिव सर्जरी, नवजात शिशु सर्जरी, भ्रूण चिकित्सा सेवाएं और प्रसवोत्तर पुनर्वास सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, प्रसूति विशेषज्ञ, नवजात विशेषज्ञ और भ्रूण चिकित्सा विशेषज्ञों की अनुभवी टीम अस्पताल में 24×7 सेवाएं उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा, यहां इन-हाउस फार्मेसी, प्रयोगशाला, फिजियोथेरेपी और आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध होंगी।
गुणवत्ता और पहुंच को प्राथमिकता
इन्दिरा आईवीएफ के सीईओ डॉ. क्षितिज मुर्डिया ने इस अवसर पर कहा कि मैट केयर का यह पहला मातृत्व एवं शिशु अस्पताल स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि मैट केयर अत्याधुनिक तकनीक और विशेषज्ञों की समर्पित टीम के साथ हर मां और नवजात को बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।
डॉ. आर वी सिंह ने बताया कि वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण मातृत्व और नवजात देखभाल की बढ़ती जरूरत को देखते हुए इस अस्पताल की स्थापना की गई है। अस्पताल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को सुलभ और उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर सके।
टियर-2 और टियर-3 शहरों में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार
मैट केयर का उद्देश्य टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी उच्च स्तरीय मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। संगठन मातृत्व और नवजात स्वास्थ्य में गुणवत्ता और पहुंच के अंतर को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीक, नवाचार और विशेषज्ञ देखभाल के साथ, मैट केयर गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए सुरक्षित और स्वस्थ जीवन की शुरुआत सुनिश्चित करने की दिशा में अग्रसर है।
ये भी पढ़ें :- लखनऊ के जानकीपुरम में इन्दिरा आईवीएफ अस्पताल का भव्य उद्घाटन