Monday, March 17, 2025
HomeEducationइन्वर्टिस यूनिवर्सिटी ने शुरू किया कैंपस माइक्रोसॉफ्ट और एडोब सर्टिफिकेशन परीक्षा, लिंक्डइन...

इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी ने शुरू किया कैंपस माइक्रोसॉफ्ट और एडोब सर्टिफिकेशन परीक्षा, लिंक्डइन लर्निंग के साथ साझेदारी; छात्रों को करियर में मिलेगी मदद

बरेली, (न्यूज ऑफ द डे)

NAAC द्वारा मान्यता प्राप्त इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी ने छात्रों के करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए एक पहल की शुरुआत की है। विश्वविद्यालय ने Microsoft और Adobe सर्टिफ़िकेशन परीक्षा अपने कैंपस पर ही आयोजित करने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि छात्र अब अपनी सर्टिफ़िकेशन परीक्षा पास करने के लिए दूर-दराज के केंद्रों पर जाने की बजाय अपने ही कैंपस में ही यह सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। ये सर्टिफ़िकेशन न केवल छात्रों को ग्लोबली मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र देंगे, बल्कि उनके करियर को भी नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।

इसके साथ ही, इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी ने डिजिटल शिक्षा में और अधिक सुधार के लिए LinkedIn Learning के साथ साझेदारी की है। इसके तहत, छात्रों को 16,000 से ज्यादा कोर्सेज़ का मुफ्त एक्सेस मिलेगा। ये कोर्सेज़ उन्हें महत्वपूर्ण और आधुनिक स्किल्स सिखाने में मदद करेंगे, जिनकी मांग आज के करियर बाजार में है। वहीं छात्रों को पर्सनलाइज्ड कोर्स रिकमेंडेशन भी मिलेगी, जिससे वे अपने करियर के लिए सबसे उपयुक्त स्किल्स हासिल कर सकेंगे। और सबसे खास बात यह है कि, छात्र अपने नए कौशल को LinkedIn पर प्रदर्शित कर सकते हैं, जिससे नौकरी पाने के उनके चांसेस और बढ़ेंगे।

इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के साथ अब तक 6,000 से ज्यादा छात्रों की प्लेसमेंट्स हो चुकी हैं, और Livingstone College (USA) और University of South Carolina Upstate (USA) जैसी अंतर्राष्ट्रीय साझेदारियां छात्रों को ग्लोबल नेटवर्क और करियर के अवसर दे रही हैं। इसके अलावा, छात्र दुबई, मॉरीशस, फ्रांस, स्वीडन जैसे देशों में पेड इंटर्नशिप के अवसरों का लाभ भी उठा सकते हैं।

इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी में छात्रों का समग्र विकास किया जाता है, जहां शिक्षा, उद्योग से जुड़े अनुभव, वैश्विक संपर्क और कौशल विकास को मिलाकर एक उत्कृष्ट शैक्षिक वातावरण प्रदान किया जाता है। यदि आप भी इस अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं और अपने करियर को नई दिशा देना चाहते हैं, तो 2025 सत्र के लिए प्रवेश खुले हैं। अब देर किस बात की? इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से जुड़ें और अपने उज्जवल भविष्य की शुरुआत आज ही करें!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments