नई दिल्ली के जनकपुरी स्थित MERI ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में 7-8 जनवरी 2025 को ग्लोबल स्टार्टअप फेस्टिवल 2025 का आयोजन सफलता के साथ संपन्न हुआ। MERI स्टार्टअप हब द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम ने स्टार्टअप्स, निवेशकों और उद्योग जगत के अग्रणी लोगों को एक मंच पर लाकर नवाचार, सहयोग और समस्या समाधान को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम की भव्य शुरुआत
फेस्टिवल का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान से हुआ। इसके बाद MERI ग्रुप के उपाध्यक्ष प्रोफेसर लालित अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया, जिसमें उन्होंने नवाचार को समाज के विकास का प्रमुख कारक बताया। MERI स्टार्टअप हब के सीईओ श्री लव अग्रवाल ने फेस्टिवल के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे यह प्लेटफॉर्म उद्यमियों और निवेशकों को जोड़ने में सहायक हो रहा है।
प्रमुख वक्ताओं के विचार
भारत सरकार के रणनीतिक सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल ए.बी. शिवाने ने अपने संबोधन में स्टार्टअप्स के भारतीय अर्थव्यवस्था में योगदान पर प्रकाश डाला। वहीं, फिलिस्तीनी दूतावास के प्रतिनिधि श्री बासेम हेलिस ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग और स्टार्टअप्स के वैश्विक विस्तार की आवश्यकता पर जोर दिया।
“Lexyta” टूल का अनावरण – स्टार्टअप्स के लिए AI समाधान
इस आयोजन की मुख्य उपलब्धियों में से एक था “Lexyta” नामक AI-आधारित टूल का लॉन्च, जिसे MERI स्टार्टअप हब ने विकसित किया है। यह टूल स्टार्टअप्स को जोखिम मूल्यांकन और व्यावसायिक निर्णय लेने में सहायता प्रदान करता है।
इसके अलावा, विभिन्न पैनल चर्चाओं में स्टार्टअप्स से जुड़े विषयों जैसे नवाचार, स्थिरता और निवेश के अवसरों पर गहन विचार-विमर्श हुआ। दिन का समापन 30 से अधिक स्टार्टअप्स द्वारा अपने विचारों को निवेशकों के समक्ष प्रस्तुत करने के साथ हुआ।
दूसरे दिन का आकर्षण
दूसरे दिन, श्री लव अग्रवाल ने “Lexyta” की उपयोगिता और उसके प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की। पैनल चर्चाओं में “टेक्नोलॉजी और नवाचार” विषय पर VCJ ट्रस्ट के एमडी श्री पंकज जैन ने नेतृत्व किया और वैश्विक समस्याओं के समाधान में तकनीकी सहयोग की भूमिका पर चर्चा की।
इसके अलावा, रियर एडमिरल शेखर मितल ने “डिफेंस और स्टार्टअप्स” विषय पर सत्र का संचालन किया, जहां उन्होंने बताया कि कैसे स्टार्टअप्स रक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला सकते हैं।
ICICI बैंक ने स्टार्टअप्स के लिए वित्तीय रणनीतियों पर एक विशेष प्रस्तुति दी, जिसमें वित्तीय प्रबंधन और विस्तार के लिए उपयोगी मार्गदर्शन दिया गया।
उत्कृष्ट स्टार्टअप्स को किया गया सम्मानित
फेस्टिवल के समापन समारोह में Expanse Cosmos, Colmen और Decor Earth जैसे कुछ अग्रणी स्टार्टअप्स को उनके इनोवेटिव दृष्टिकोण के लिए सम्मानित किया गया।
MERI ग्रुप की प्रतिबद्धता – नवाचार को नई ऊंचाइयों तक ले जाना
ग्लोबल स्टार्टअप फेस्टिवल 2025 ने स्टार्टअप्स, निवेशकों और विशेषज्ञों के लिए नेटवर्किंग, सहयोग और सीखने का एक बेहतरीन मंच प्रदान किया। MERI ग्रुप अपने इस प्रयास के माध्यम से स्टार्टअप्स को आवश्यक संसाधन, मार्गदर्शन और सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे वे अपने विचारों को साकार कर सकें और सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंच सकें।
ये भी पढ़ें :- IIA दिल्ली चैप्टर ने किया बिल्ड भारत एक्सपो-2025 का ऐलान, भारतीय उद्योगों को मिलेगा वैश्विक मंच