Tuesday, February 18, 2025
Homeव्यापारIIA दिल्ली चैप्टर ने किया बिल्ड भारत एक्सपो-2025 का ऐलान, भारतीय उद्योगों...

IIA दिल्ली चैप्टर ने किया बिल्ड भारत एक्सपो-2025 का ऐलान, भारतीय उद्योगों को मिलेगा वैश्विक मंच

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) के दिल्ली चैप्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिल्ड भारत एक्सपो-2025 की आधिकारिक घोषणा की। यह प्रमुख औद्योगिक आयोजन 19 से 21 मार्च 2025 तक भारत मंडपम, हॉल नंबर 06, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इस एक्सपो का उद्देश्य भारतीय विनिर्माण क्षमताओं को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करना, औद्योगिक नवाचार को बढ़ावा देना और व्यापारिक सहयोग को मजबूत करना है।

भारतीय उद्योगों के लिए शानदार अवसर

IIA दिल्ली चैप्टर की स्टेट चेयरपर्सन डॉ. ममतामयी प्रियदर्शिनी ने कहा,
“बिल्ड भारत एक्सपो-2025 भारतीय उद्योगों की ताकत, नवाचार और आत्मनिर्भरता का प्रतीक होगा। यह भारतीय कंपनियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में मदद करेगा और भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करेगा।”

प्रमुख उद्योग जगत के नेताओं की उपस्थिति

एक्सपो का उद्घाटन 19 मार्च 2025 को सुबह 11:00 बजे किया जाएगा, जिसमें प्रमुख उद्योगपतियों, सरकारी अधिकारियों और निवेशकों की भागीदारी रहेगी। समापन समारोह 21 मार्च 2025 को होगा, जिसमें भारत की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।

340+ स्टॉल्स और नवीनतम तकनीक का प्रदर्शन

इस एक्सपो में 340 से अधिक स्टॉल होंगे, जहाँ विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। ग्रीन एंड क्लीन एनर्जी, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, भवन निर्माण सामग्री, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे उद्योगों की नवीनतम तकनीकों को प्रस्तुत किया जाएगा।

एमएसएमई को विशेष सहयोग

IIA दिल्ली के CEC सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि यह एक्सपो सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) को बढ़ावा देने पर केंद्रित होगा। एमएसएमई मंत्रालय स्टॉल शुल्क की 80-100% तक प्रतिपूर्ति करेगा, वहीं उत्तर प्रदेश सरकार की ODOP और MDA योजनाओं के तहत भी उद्योगों को समर्थन मिलेगा। पूर्वोत्तर राज्यों के उद्यमियों को भी आमंत्रित किया गया है, जिससे क्षेत्रीय औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।

अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल और व्यापारिक भागीदारी

IIA दिल्ली के सचिव श्री नीरज बजाज ने बताया कि इस एक्सपो में जापान, रूस, दक्षिण कोरिया, वियतनाम, थाईलैंड और मलेशिया समेत 25+ देशों के प्रतिनिधिमंडल भाग लेंगे। 15,000 से अधिक घरेलू बिजनेस विजिटर्स की भागीदारी से एक्सपो में उद्योगों को अपने बाजार और उत्पादों का विस्तार करने का बेहतरीन अवसर मिलेगा।

तेजी से हो रही स्टॉल बुकिंग

अब तक 50% से अधिक स्टॉल बुक या ब्लॉक हो चुके हैं। इच्छुक उद्यमियों को जल्द से जल्द स्टॉल बुक करने की सलाह दी गई है।

प्रमुख औद्योगिक संगठनों का समर्थन

बिल्ड भारत एक्सपो-2025 को KASSIA, AWAKE, मोहाली उद्योग संघ और A-20 फोरम जैसे औद्योगिक संगठनों का समर्थन प्राप्त है। इस एक्सपो के माध्यम से भारतीय उद्योगों को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा और यह भारत के औद्योगिक विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में IIA के वरिष्ठ सदस्य श्री पीयूष अग्रवाल, श्री अरविंद और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें :- भारत में क्रिप्टो नीति की जरूरत: वैश्विक प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए सुधार आवश्यक

Aniket
Anikethttps://notdnews.com
[AniketSardhana ] is a passionate storyteller with a knack for uncovering the truth. With a decade of experience in journalism, [he] bring a unique perspective to Notdnews, specializing in investigative reporting that challenges the status quo.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments