
नई दिल्ली, (न्यूज ऑफ द डे)
एसएससी अकेडमी भोरा कलां, एसएससी इंटरनेशनल स्कूल टीकली अकलीमपुर एवं सेंट पॉल स्कूल समूह गुरुग्राम के लिए बड़े ही हर्ष की बात है कि इस बार एक ही ग्रुप के इन तीनों स्कूल के बच्चों ने गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया। यहां से करीब 100 बच्चों ने परेड में हिस्सा लिया जिसके लिए उन्होंने सात दिन अभ्यास किया।
गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर परेड के सहभागी बने बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा, अनुशासन और देश भक्ति का परिचय देते हुए सांस्कृतिक डांस में हिस्सा लिया।
एसएससी इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या प्रीति मुदगिल ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड में हमारे बच्चों का सहभागी बनना बहुत ही गर्व की बात है। इसके लिए बच्चों ने नियमित अभ्यास किया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इसके लिए हम रक्षा मंत्रालय के भी आभारी हैं जिनके सहयोग से यह सुअवसर प्राप्त हुआ। मुदगिल ने बताया कि स्कूल चेयरमैन केके भारद्वाज क्योंकि स्वयं भारतीय वायु सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और हमेशा बच्चों को देश भक्ति के लिए प्रेरित करते हैं। उन्हीं के मार्गदर्शन में हम सभी को गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने की प्रेरणा मिली। भारद्वाज ने बच्चों की कड़ी मेहनत की प्रशंसा की।