भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के आदेश के बाद टेलीकॉम कंपनियों ने वॉइस और SMS प्लान लॉन्च किए थे। कंपनियों ने पहले चतुराई दिखाते हुए डेटा बेनेफिट हटा दिए थे, लेकिन TRAI की समीक्षा की चेतावनी के बाद उन्होंने अपने प्लान्स की कीमतें घटा दी हैं।
TRAI के निर्देश के तहत Jio, Airtel और Vi ने वॉइस और SMS आधारित प्लान पेश किए थे। पहले कंपनियों ने अपने मौजूदा डेटा प्लान से डेटा बेनेफिट हटाकर उन्हें नए वॉइस और SMS प्लान के रूप में पेश किया। लेकिन जब TRAI ने इस मामले की समीक्षा की बात कही, तो कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में 200 रुपये तक की कटौती कर दी। अब जानते हैं कि किस कंपनी का प्लान सबसे ज्यादा सस्ता हुआ है।
Jio का प्लान हुआ 200 रुपये तक सस्ता
Jio ने पहले 458 रुपये और 1,958 रुपये के दो प्लान लॉन्च किए थे।
- 458 रुपये वाला प्लान: 84 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 1,000 SMS।
- 1,958 रुपये वाला प्लान: एक साल की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 3,600 SMS।
TRAI के दखल के बाद Jio ने इनकी कीमतें घटाकर क्रमश: 448 रुपये और 1,748 रुपये कर दी हैं। यानी 1,958 रुपये वाला प्लान 210 रुपये सस्ता हो गया है।
Airtel ने भी किए अपने प्लान सस्ते
Airtel ने पहले 499 रुपये और 1,959 रुपये के प्लान पेश किए थे।
अब इनकी कीमतें घटाकर क्रमश: 469 रुपये और 1,849 रुपये कर दी गई हैं।
- 469 रुपये वाला प्लान: 84 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 SMS।
- 1,849 रुपये वाला प्लान: 365 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 3,600 SMS।
Vi ने भी पेश किए नए सस्ते प्लान
Vi ने अपने पुराने प्लान में बदलाव करते हुए दो नए प्लान लॉन्च किए हैं।
- 1,849 रुपये वाला प्लान: 365 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 3,600 SMS।
- 470 रुपये वाला प्लान: 84 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 SMS।
TRAI के कड़े रुख के बाद टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्लान्स को अधिक किफायती बना दिया है, जिससे ग्राहकों को राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ें :- वर्चुअल डिजिटल एसेट्स (VDA) नियमन: नवाचार और सुरक्षा के बीच संतुलन की तलाश