
नई दिल्ली, (न्यूज ऑफ द डे)
बनारस में आयोजित 21वीं kWAI कुंग-फू मार्शल आर्ट राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2025 में दिल्ली टीम ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से दूसरा स्थान हासिल कर राज्य का मान बढ़ाया है। इस प्रतियोगिता में देश भर की शीर्ष टीमों ने हिस्सा लिया था। दिल्ली टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन कौशल और टीमवर्क का प्रदर्शन करते हुए 14 गोल्ड, 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। दिल्ली टीम के प्रमुख कोच तेजवीर सिंह और महिला कोच कुमारी संगीत मनचंदा के नेतृत्व में टीम ने यह अद्भुत सफलता प्राप्त की।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उनकी वापसी के समय डीवी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन ठाकुर धर्मपाल सिंह ने खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहा, “दिल्ली के इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने राज्य का नाम रोशन किया है, और यह उपलब्धि प्रेरणादायक है।”
गोल्ड मेडल विजेताओं में सुखबीर सिंह, मोहनीश, अंशुल, दक्ष, रितिक गुप्ता, लावन्या, दीक्षा, लक्ष्मी, शिवम, उमेश, हरशिल, लक्ष्य, वंश और रवि के नाम शामिल हैं। वही शीतल, साहिल, आदित्य और सोनाक्षी ने सिल्वर और स्नेहा, दीपक और अनुज ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की। दिल्ली टीम के कोच तेजवीर सिंह ने कहा, “यह सफलता टीम के खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और अनुशासन का परिणाम है। आगे भी हम इसी तरह बेहतर प्रदर्शन करते रहेंगे।”