Tuesday, January 21, 2025
HomeखेलIND vs AUS: 2024 से 14वीं बार टेस्ट में 80 ओवर से...

IND vs AUS: 2024 से 14वीं बार टेस्ट में 80 ओवर से पहले ऑलआउट हुआ भारत, न्यूजीलैंड-बांग्लादेश को पीछे छोड़ा

सिडनी टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 185 रनों पर ढेर हो गई। टीम 72.2 ओवर ही खेल पाई। ऋषभ पंत ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 40 रन बनाए।

IND vs AUS: भारतीय बल्लेबाजी फिर नाकाम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय बल्लेबाजी एक बार फिर कमजोर साबित हुई। इस मैच के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा को बाहर बैठाया गया था, लेकिन इसका फायदा टीम को नजर नहीं आया। भारत की पहली पारी के खराब प्रदर्शन ने टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

मैच का हाल

पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए हैं। जसप्रीत बुमराह ने दिन की आखिरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा को केएल राहुल के हाथों कैच कराया। ख्वाजा सिर्फ 2 रन बना सके। स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 176 रन से पीछे है। क्रीज पर सैम कोंस्टास 7 रन बनाकर नाबाद हैं।

80 ओवर से पहले ऑलआउट होने में भारत दूसरे स्थान पर

इस पारी के साथ भारत ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 2024 से अब तक भारतीय टीम 14 बार टेस्ट मैच में 80 ओवर से पहले ऑलआउट हो चुकी है। इस मामले में भारत सिर्फ इंग्लैंड (18 बार) से पीछे है। भारत ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को पीछे छोड़ दिया है, जो 13-13 बार 80 ओवर से पहले ऑलआउट हो चुके हैं।

सिडनी में तीसरी बार 200 रन से कम

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम ने वर्ष 2000 के बाद से तीसरी बार अपनी पहली पारी में 200 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया है। 2000 में भारत ने यहां पहली पारी में सिर्फ 150 रन बनाए थे, जबकि 2012 में टीम 191 रनों पर सिमट गई थी।

ये भी पढ़ें :- दिल्ली में बूंद-बूंद कर भू-जल का हो रहा है दोहन: छह जिलों में खतरा, चार जिलों की स्थिति गंभीर; जानें पूरी रिपोर्ट

Aniket
Anikethttps://notdnews.com
[AniketSardhana ] is a passionate storyteller with a knack for uncovering the truth. With a decade of experience in journalism, [he] bring a unique perspective to Notdnews, specializing in investigative reporting that challenges the status quo.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments