मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम के लिए यह हार और भी खास मायने रखती है, क्योंकि मेलबर्न में टीम ने 13 साल बाद शिकस्त झेली है। आइए जानते हैं, वो 5 प्रमुख कारण, जिनकी वजह से भारत को यह करारी हार झेलनी पड़ी।
1. रोहित शर्मा की रक्षात्मक कप्तानी
रोहित शर्मा की कप्तानी इस सीरीज में लगातार आलोचनाओं का शिकार रही है। खासतौर पर मेलबर्न टेस्ट में, जहां दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट सिर्फ 91 रनों पर गिर चुके थे। इसके बावजूद भारतीय गेंदबाज आखिरी चार विकेट लेने में नाकाम रहे। ऐसी स्थिति में कप्तान से आक्रामक फील्डिंग और रणनीति की उम्मीद होती है, लेकिन रोहित की रक्षात्मक सोच ने टीम को नुकसान पहुंचाया।
2. केएल राहुल की बल्लेबाजी क्रम में बदलाव
चौथे टेस्ट में केएल राहुल को उनकी ओपनिंग पोजीशन से हटाकर तीसरे क्रम पर भेजा गया, जबकि पहले तीन मैचों में वह यशस्वी जायसवाल के साथ अच्छी ओपनिंग जोड़ी बना चुके थे। ओपनिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले राहुल इस नई भूमिका में संघर्ष करते दिखे और दोनों पारियों में सिर्फ 24 रन बना सके।
3. रोहित शर्मा और विराट कोहली का फ्लॉप प्रदर्शन
टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। रोहित, जिन्होंने इस मैच में ओपनिंग की, दोनों पारियों में सिर्फ 12 रन बना सके। वहीं, विराट कोहली ने पहली पारी में 36 रन बनाए, लेकिन दूसरी पारी में केवल 5 रन पर आउट हो गए। दोनों का इस मैच में फ्लॉप रहना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका साबित हुआ।
4. गेंदबाजी संयोजन में गलती
पहले तीन टेस्ट मैचों में भारत चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के संयोजन के साथ उतरा था। लेकिन चौथे टेस्ट में टीम प्रबंधन ने दो स्पिन गेंदबाजों (रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर) को शामिल किया। सुंदर से दूसरी पारी में सिर्फ 4 ओवर करवाए गए, जिससे यह निर्णय गलत साबित हुआ। अगर भारत ने चौथे तेज गेंदबाज को खिलाया होता, तो परिणाम शायद अलग हो सकता था।
5. ऋषभ पंत का अनावश्यक शॉट
पांचवें दिन के दूसरे सत्र तक ऋषभ पंत ने 93 गेंदों पर 28 रन बनाकर अपनी पारी को संभाले रखा था। वह मैच को ड्रॉ की ओर ले जाते दिख रहे थे। लेकिन तीसरे सत्र की शुरुआत में ट्रेविस हेड की एक साधारण गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया। पंत के आउट होने के बाद भारतीय टीम का मनोबल टूट गया और टीम ऑलआउट हो गई।
नतीजा
भारतीय टीम को मेलबर्न में 13 साल बाद हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस हार के साथ ही यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में झुक गई है। अब भारतीय टीम को अगले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा, ताकि सीरीज को ड्रॉ पर समाप्त किया जा सके।
ये भी पढ़ें :- दिल्ली के निशानेबाज़ों ने लगाया अचूक निशाना, मोनिका, फरीद और राघव ने जीते पदक