पंजाब के विजयवीर सिद्धू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (ओलंपिक इवेंट) में अपना पहला राष्ट्रीय खिताब जीता। दिल्ली स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज (डीकेएसएसआर) के फाइनल्स हॉल में हुए मुकाबले में विजयवीर ने रियो ओलंपियन गुरप्रीत सिंह (आर्मी मार्कमैनशिप यूनिट) को 28-25 से हराया। इस प्रतियोगिता में एयर फोर्स के शिवम शुक्ला ने 23 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
विजयवीर ने क्वालिफिकेशन में 581 अंकों के साथ फाइनल में जगह बनाई और उत्तर प्रदेश के अंकुर गोयल (585 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, गुरप्रीत सिंह ने 575 अंकों के साथ छठवां स्थान पाया। फाइनल के बाद गुरप्रीत ने घोषणा की कि यह उनकी आखिरी राष्ट्रीय प्रतियोगिता थी क्योंकि अब वह कोचिंग में कदम रखने जा रहे हैं।
फाइनल में विजयवीर ने दूसरे राउंड से ही बढ़त बनाते हुए शानदार प्रदर्शन किया। गुरप्रीत ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए दो शूट-ऑफ्स जीतकर रजत पदक अपने नाम किया, जबकि अंकुर गोयल ने चौथे स्थान पर रहते हुए चार में से चार सटीक शॉट लगाए।
जूनियर वर्ग में महाराष्ट्र के राजवर्धन का जलवा
जूनियर पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में महाराष्ट्र के राजवर्धन आशुतोष पाटिल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 31 हिट्स के साथ स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने पांचवे, छठे और सातवे राउंड में लगातार तीन परफेक्ट 5 हिट्स कर बाकी प्रतियोगियों को कोई मौका नहीं दिया। मध्य प्रदेश के सूरज शर्मा ने 23 हिट्स के साथ रजत पदक जीता, जबकि राजस्थान के अभिनव चौधरी ने 21 हिट्स के साथ कांस्य पदक पर कब्जा किया।
ये भी पढ़ें :- पत्रकारों पर बढ़ते हमलों पर राष्ट्रीय पत्रकार संघ की बैठक