‘बिग बॉस 18’ के नॉमिनेशन टास्क में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। इस बार श्रुतिका अर्जुन को नॉमिनेशन के फेर-बदल की खास पावर दी गई थी, लेकिन उनकी एक गलती ने पूरे घरवालों का हफ्तेभर का राशन छीन लिया। इस घटना के बाद बिग बॉस ने श्रुतिका को जमकर फटकार लगाई।
नॉमिनेशन टास्क में श्रुतिका को मिली पावर
इस हफ्ते बिग बॉस 18 ने राशन टास्क के जरिए घरवालों को नॉमिनेशन में बदलाव करने का मौका दिया। नॉमिनेशन प्रक्रिया में पहले से रजत, करणवीर, शिल्पा, यामिनी, दिग्विजय, चुम दरांग और चाहत पांडे नॉमिनेटेड थे। लेकिन बिग बॉस ने श्रुतिका को यह पावर दी कि वह किसी भी कंटेस्टेंट को सेफ या नॉमिनेट कर सकती हैं।
राशन के बदले नॉमिनेशन पर ध्यान
श्रुतिका ने टास्क के दौरान लगातार नॉमिनेशन पर ध्यान दिया और बारी-बारी से विवियन, ईशा, कशिश, सारा और चुम को चुनकर फेरबदल करती रहीं। इसके चलते नॉमिनेशन की स्थिति बदलती रही और अंत में अविनाश, विवियन, ईशा, रजत, चाहत, शिल्पा, करणवीर और दिग्विजय नॉमिनेट हो गए।
घरवालों का राशन खत्म, बिग बॉस का गुस्सा
नॉमिनेशन टास्क में राशन को नजरअंदाज करने की वजह से घरवालों को इस हफ्ते का पूरा राशन नहीं मिला। बिग बॉस ने इस बात पर नाराजगी जताई और श्रुतिका को फटकार लगाई। बिग बॉस ने श्रुतिका को यह विकल्प दिया कि या तो सभी को नॉमिनेट कर दें या पूरे घर के लिए राशन ले लें। श्रुतिका ने राशन को चुना, लेकिन इसके चलते घर के सभी सदस्य नॉमिनेट हो गए।
श्रुतिका को मिली सुरक्षा
हालांकि, टाइम गॉड बनने के कारण श्रुतिका खुद दो हफ्तों के लिए नॉमिनेशन से सुरक्षित हो गई हैं। लेकिन उनकी गलती का खामियाजा पूरे घर को भुगतना पड़ा। अब देखना यह होगा कि इस टास्क के बाद घरवाले श्रुतिका के साथ कैसे पेश आते हैं।
ये भी पढ़ें :- इनको ट्रेन में ही भेज दो, वहीं सही रहेगा! थाईलैंड की फ्लाइट में पैसेंजर्स की हरकतों से तंग आए यात्री ने बनाया वीडियो