एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार का जन्मदिन आज दिल्ली स्थित उनके आवास पर ‘राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस’ के रूप में बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। यह दिन श्री पवार के नेतृत्व और उनके राष्ट्रीय एकता व गौरव को बढ़ावा देने वाले योगदान का प्रतीक है।
कार्यक्रम में एनसीपी के कई वरिष्ठ नेता, सांसद और अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हुईं। उपस्थित गणमान्य लोगों में सुप्रीम कोर्ट के वकील और दिल्ली अल्पसंख्यक विभाग के सचिव आनंद एस. जोधले, सांसद सुप्रिया सुले, सांसद डॉ. फौज़िया खान, और एनसीपी के वरिष्ठ नेता जितेंद्र आह्वद प्रमुख रूप से शामिल रहे।
आयोजन की शुरुआत शरद पवार द्वारा केक काटने से हुई, जिसके बाद मिठाइयों का वितरण किया गया। इस अवसर पर आनंद एस. जोधले ने कहा, “यह दिन हमें समानता और समावेशिता के उन आदर्शों की याद दिलाता है, जिनके लिए शरद पवार साहेब हमेशा संघर्षरत रहे हैं। उनके नेतृत्व से हमें एक मजबूत और प्रगतिशील भारत की दिशा में प्रेरणा मिलती है।”
सांसद सुप्रिया सुले ने शरद पवार के राष्ट्र निर्माण में दिए गए अनमोल योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनका दृष्टिकोण भारत को समावेशी और प्रगतिशील बनाने का मार्ग प्रशस्त करता है। वहीं, डॉ. फौज़िया खान ने पवार साहेब की कड़ी मेहनत और हर नागरिक की गरिमा बनाए रखने के प्रयासों को राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक बताया।
इस विशेष अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने उनके विचारों और सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। साथ ही, उनके मार्गदर्शन में एक सशक्त और प्रगतिशील भारत के निर्माण की दिशा में कार्य करने का वचन लिया।
ये भी पढ़ें :- कैबिनेट ने दी: ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को मंजूरी, अगले हफ्ते पेश हो सकता है बिल