यूनियन म्यूच्यूअल फंड का नया NFO “यूनियन एक्टिव मोमेंटम फंड” 28 नवंबर 2024 से 12 दिसंबर 2024 तक निवेश के लिए खुला है।
यूनियन म्यूच्यूअल फंड ने इस नए फंड ऑफर (NFO) “यूनियन एक्टिव मोमेंटम फंड” के जरिए फैक्टर-आधारित निवेश की दिशा में कदम बढ़ाया है। यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जो मोमेंटम दिखाने वाले स्टॉक्स में निवेश करेगी।
“यूनियन एक्टिव मोमेंटम फंड” एक प्रोप्राइटरी क्वांटिटेटिव मॉडल अपनाता है, जिसे पिछले 15 वर्षों से परखा गया है। यह मॉडल स्टॉक्स की पूर्व मूल्य प्रदर्शन, रिटर्न्स में उतार-चढ़ाव, संबंधित मजबूती और लिक्विडिटी पर आधारित है। यह स्टॉक मार्केट की रिटर्न्स के प्रमुख मानकों जैसे वैल्यू, ग्रोथ, कम उतार-चढ़ाव और मोमेंटम को टारगेट करता है।
यह फंड निवेशकों को एक नियम-आधारित नीति के तहत उन स्टॉक्स में निवेश करने का अवसर देता है जो मोमेंटम की विशेषता दिखाते हैं। इस स्कीम में निवेश नियम-आधारित प्रणाली के तहत होगा, जिससे भावनात्मक पक्षपात को दूर रखा जा सके और कार्यान्वयन में लचीलापन, अनुशासित प्रवेश और निकास बिंदुओं को ध्यान में रखा जाएगा।
CO Fund Manager, गौरव चोपड़ा के अनुसार, “निवेशक के भाव स्टॉक के मूल्य निर्धारण में बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। मोमेंटम इन्वेस्टिंग एक नियम-आधारित प्रणाली है जिसका लक्ष्य उतार-चढ़ाव में बेहतर प्रदर्शन करना है, जैसे बढ़ते हुए को खरीदना और नुकसान दिखने पर बेचना।”
Head Equity, संजय बेम्बलकर ने कहा, “मोमेंटम निवेशकों की जानकारी के हिसाब से बढ़ता-घटता है, जिससे शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव होता रहता है और मोमेंटम बना रहता है।”
मधु नायर, CEO यूनियन म्यूच्यूअल फंड ने कहा, “हमारे प्रमोटर डायची होल्डिंग्स की 100% स्वामित्व वाली कंपनी वर्टेक्स इन्वेस्टमेंट सोलूशन्स है, जो नियम-आधारित निवेश में दिलचस्पी दिखाती है। यूनियन एक्टिव मोमेंटम फंड हमारी इस फैक्टर-आधारित दुनिया में पहली शुरुआत है और हम यह मानते हैं कि भारतीय शेयर बाजार में मोमेंटम आधारित निवेश की हिस्सेदारी बढ़ेगी।”
ये भी पढ़े :- क्या PAN 2.0 के बाद भी आधार से पैन लिंक करना अनिवार्य है? जानें पूरी जानकारी