Faridabad News : फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र स्थित एक ओयो OYO होटल में एक शादीशुदा युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचा और दोनों ने कमरे का बुकिंग कराया। पूरा दिन दोनों कमरे में ही रहे। शाम को युवक कुछ देर के लिए बाहर निकला, और फिर कुछ ऐसा हुआ कि पूरे पुलिस थाना में हड़कंप मच गया। आइए जानते हैं असल में क्या हुआ।
OYO होटल में शव मिलने से तनाव का माहौल
हरियाणा के फरीदाबाद में एक होटल में कपल के शव मिलने से हड़कंप मच गया। दोनों मृतक युवक और युवती की पहचान इस्माइलपुर के शिव इन्क्लेव निवासी मोहित अवाना (30) और तनु (21) के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाया और आगे की जांच शुरू कर दी है। यह घटना दिल्ली से सटी सरस्वती कॉलोनी स्थित एक ओयो होटल में हुई।
दोस्ती का रिश्ता, फिर भी न मानें परिवार के समझाने पर
पल्ला थाना पुलिस के मुताबिक, मोहित और तनु दोस्त थे। मोहित की शादी अप्रैल 2024 में हुई थी, लेकिन उसके बाद भी तनु के साथ उसकी दोस्ती जारी रही। परिवार ने कई बार समझाया, लेकिन दोनों अपने रिश्ते पर अड़े रहे। रविवार सुबह करीब नौ बजे दोनों ओयो होटल पहुंचे और पति-पत्नी के रूप में कमरा बुक किया। शाम करीब साढ़े छह बजे मोहित OYO होटल के कमरे से बाहर निकला और होटल कर्मचारियों से पूछताछ की।
तनु की पारिवारिक जानकारी
तनु एक इंश्योरेंस कंपनी में काम करती थी और घर से ड्यूटी पर जाने की बात कहकर निकली थी। वह बिहार के पूर्वी चंपारण के बेतिया की रहने वाली थी, और 2001 में अपने परिवार के साथ फरीदाबाद आई थी। उसके पिता एक निजी कंपनी में काम करते हैं और शिव इन्क्लेव में रहते हैं।
पुलिस का बयान और आगे की कार्रवाई
पल्ला थाना के प्रबंधक रणवीर सिंह ने बताया, “दोनों शवों का पोस्टमार्टम फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में कराया गया है। शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।”
ये भी पढ़ें :- मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म “जहानकिल्ला”