Wednesday, December 4, 2024
Homeस्वास्थ्यइन्दिरा आईवीएफ गोरखपुर अब नये व विशाल परिसर में महापौर मंगलेश श्रीवास्तव...

इन्दिरा आईवीएफ गोरखपुर अब नये व विशाल परिसर में महापौर मंगलेश श्रीवास्तव ने किया उद्घाटन

गोरखपुर/ नई दिल्ली, (न्यूज ऑफ द डे)

दुनियाभर में निःसंतान दम्पतियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है इस कारण आईवीएफ उपचार की मांग भी बढ़ी है। भारत में निःसंतानता उपचार के क्षेत्र में सबसे बड़ी चैन इन्दिरा आईवीएफ ने गोरखपुर में तीसरी मंजिल, पेंटालुन के ऊपर, सिनेमा रोड, पुर्दिलपुर में नये और विशाल परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ हॉस्पिटल को शिफ्ट किया है। बड़े शहरों के साथ छोटे शहरों के निःसंतान दम्पतियों को आईवीएफ उपचार उपलब्ध करवाने के लिए ग्रुप के ज्यादातर हॉस्पिटल टियर 2 और टियर 3 शहरों में आरम्भ किये जा रहे हैं। यह इन्दिरा आईवीएफ ग्रुप का उत्तरप्रदेश में यह 19वां हॉस्पिटल है। हॉस्पिटल का उद्घाटन मुख्य अतिथि गोरखपुर महापौर मंगलेश श्रीवास्तव, पूर्व एचओडी बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर डॉ. राधा जीना और हॉस्पिटल हेड डॉ. शिखा मुखिजा ने फीता काटकर किया । विशिष्ट अतिथियों डॉ. मधु गुलाटी, डॉ. स्मिता जायसवाल और डॉ. रीना श्रीवास्तव ने बाल शिशु गृह के अनाथ बच्चों और इन्दिरा आईवीएफ से उपचार लेकर गर्भधारण करने वाले दम्पतियों का उपहार प्रदान किये।

मुख्य अतिथि गोरखपुर महापौर मंगलेश श्रीवास्तव ने बधाई देते हुए कहा कि अन्य बीमारियों की तुलना में आज भी निःसंतानता पर बहुत कम बात की जाती है ऐसे में इन्दिरा आईवीएफ द्वारा एक ही छत के नीचे निःसंतानता की समस्त उपचार सुविधाएं उपलब्ध करवाना सराहनीय प्रयास है।
इन्दिरा आईवीएफ ग्रुप के एमडी एंड कॉ-फाउण्डर डॉ. नितिज मुर्डिया ने अपने संदेष में कहा कि अर्न्स्ट एंड यंग की रिपोर्ट के अनुसार लगभग 27.5 मिलियन दम्पती गर्भधारण करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें निःसंतानता संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जबकि सालाना केवल 250,000 आईवीएफ साइकिल की जाती हैं, इसका कारण जागरूकता और उपचार केन्द्रों की कमी है। हर दम्पती के माता-पिता बनने के सपने को उपचार के माध्यम से पूरा करने का अवसर मिलना चाहिए । हमारा मिशन हमेशा उन्नत फर्टिलिटी उपचार को सभी के लिए सुलभ बनाना और अधिकार के रूप में उपलब्ध करवाना है।

इन्दिरा आईवीएफ गोरखपुर हेड डॉ. शिखा मुखिजा ने कहा कि इन्दिरा आईवीएफ नवीन तकनीकों, खर्च कम करने और पहुंच बढ़ाने के लिए नवीन मॉडल तलाश कर रहा हैं हमारा लक्ष्य एक स्वास्थ्य देखभाल इकोसिस्टम बनाने का है जहां प्रत्येक व्यक्ति को, उनकी पृष्ठभूमि की चिंता किए बिना, माता-पिता बनने की खुशी प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध हो। यहां नवीन और विशाल परिसर में हॉस्पिटल की शुरूआत करके हम न केवल अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, बल्कि प्रजनन स्वास्थ्य के बारे में महत्वपूर्ण जागरूकता संवाद भी शुरू कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य जागरूकता बढ़ाना, गलत धारणाओं और भ्रम को समाप्त करना और उन दम्पतियों को आशा प्रदान करना है जो संतान सुख की उम्मीद खो चुके हैं।

इन्दिरा आईवीएफ अपने विकास पथ पर अग्रसर है, ग्रुप निःसंतानता उपचार को सुलभ, किफायती और गलतधारणाओं से मुक्त बनाने के अपने मुख्य मिशन के लिए प्रतिबद्ध है। योजना के अनुसार विस्तार और तकनीकी नवाचार के माध्यम से इन्दिरा आईवीएफ सक्रिय रूप से भारत और उसके बाहर प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल के भविष्य को मजबूत बना रहा है।

इन्दिरा आईवीएफ के बारे में

इन्दिरा आईवीएफ देशभर में 155 से अधिक केंद्रों के साथ भारत की सबसे बड़ी इनफर्टिलिटी स्पेश्यालिटी क्लीनिक श्रृंखला है, जहां 3300 से अधिक कुशल लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इन्दिरा आईवीएफ द्वारा एक वर्ष में लगभग 45,000 से अधिक आईवीएफ प्रक्रियाएं की जाती हैं जो देश में सर्वाधिक हैं।

एक जिम्मेदार लीडर के रूप में इन्दिरा आईवीएफ द्वारा निःसंतानता के बारे में मिथकों और गलत सूचनाओं को दूर करने का लगातार प्रयास किया जाता है। इन्दिरा आईवीएफ फर्टिलिटी ट्रीटमेंट के लिए प्रतिभा को विकसित करने और निखारने के लिए भी प्रतिबद्ध है। इन्दिरा फर्टिलिटी एकेडमी के माध्यम से इस उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए समान विचारधारा वाले संगठनों और संस्थानों के साथ सहयोग करता है।

डॉ. अजय मुर्डिया ने 2011 में उदयपुर राजस्थान में इन्दिरा आईवीएफ की शुरूआत की थी।

Imran Khan
Imran Khan
[Imran] has spent over [X] years in the media industry, honing [his/her/their] craft in political analysis. At Notdnews, [he] are committed to delivering in-depth coverage that resonates with readers and sparks meaningful conversations.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments