Viral video लखनऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पुलिस चौकी के अंदर चाकू लेकर वीडियो बना रही है। वीडियो में महिला को पुलिस चौकी के अंदर से बाहर निकलते समय चाकू के साथ रील बनाते हुए देखा जा सकता है।
Viral video लोगों में रील बनाने और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करके लाइक्स और व्यूज पाने का ऐसा जुनून चढ़ा है कि वे कहीं भी कैमरा और म्यूजिक चालू करके वीडियो बनाने लगते हैं। ऐसा ही एक वीडियो अब लखनऊ से सामने आया है, जिसमें एक महिला पुलिस चौकी के अंदर रील बनाते हुए नजर आ रही है।
इस वायरल वीडियो में लखनऊ की एक महिला पुलिस चौकी के अंदर चाकू लेकर वीडियो बनाती दिख रही है। यह महिला चाकू के साथ पुलिस चौकी के अंदर से बाहर निकलते हुए रील बना रही है।
महिला का मोहल्ले में भी चाकू लेकर वीडियो वायरल हुआ है। इस महिला का नाम हिमांशी यादव है, जो लखनऊ के थाना पारा हंस खेड़ा चौकी की निवासी है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो हिमांशी यादव की प्रोफाइल से अपलोड किया गया है। फिलहाल पुलिस वीडियो से जुड़ी जानकारी जुटा रही है।
सलमान खान के डुप्लीकेट के वीडियो भी होते हैं वायरल
इसी तरह लखनऊ के आजम नौशाद अंसारी के वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं। लोग उन्हें सलमान खान के डुप्लीकेट के रूप में जानते हैं। अक्सर उन्हें सार्वजनिक जगहों पर रील बनाते देखा जाता है, जिससे कई बार उन्हें मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा है।
ये भी पढ़ें :- Cricket Son: पूर्व भारतीय कोच के बेटे का क्रिकेट करियर समाप्त, जेंडर परिवर्तन के बाद बना लड़की, आर्यन से बन गया अनाया