Wednesday, December 4, 2024
HomeमनोरंजनCricket Son: पूर्व भारतीय कोच के बेटे का क्रिकेट करियर समाप्त, जेंडर...

Cricket Son: पूर्व भारतीय कोच के बेटे का क्रिकेट करियर समाप्त, जेंडर परिवर्तन के बाद बना लड़की, आर्यन से बन गया अनाया

Cricket Son: “Sanjay Bangar son Aryan becomes Anaya” भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर के बेटे आर्यन ने जेंडर परिवर्तन का साहसी फैसला लिया और इस कठिन सफर को अब सबके साथ साझा किया है। पुरुष से महिला बनने के बाद उनका क्रिकेट करियर समाप्त हो गया है।

Cricket Son: “Sanjay Bangar son Aryan becomes Anaya” भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर और बल्लेबाजी कोच संजय बांगर चर्चा में हैं। उनके बेटे आर्यन बांगर ने ऐसा कदम उठाया जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है। लड़के के रूप में जन्मे आर्यन ने जेंडर परिवर्तन के बाद अब अनाया बांगर बनकर अपनी नई पहचान बनाई है। हालांकि, पिता की तरह क्रिकेट में नाम कमाने का सपना अब शायद अधूरा ही रह जाए, क्योंकि पुरुष क्रिकेटर के रूप में उनका करियर अब समाप्त हो चुका है।

संजय बांगर, जो इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली की टीम के कोच भी रहे हैं, उनके बेटे आर्यन ने अनाया बनने का निर्णय लिया और अब अपने इस मुश्किल सफर को सोशल मीडिया पर साझा किया है। पुरुष से महिला बनने के बाद अनाया ने रविवार रात को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने पिछले 10 महीनों की हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (HRT) के अनुभव साझा किए। (Cricket Son)

https://www.instagram.com/reel/DCM6Y9tMAWF/?utm_source=ig_web_copy_link

इंस्टाग्राम वीडियो में अनाया ने पिछले 11 महीनों में हार्मोनल बदलावों को लेकर अपने अनुभवों को साझा किया है। सर्जरी के 11 महीने बाद उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है। अनाया ने बताया कि इस बदलाव के कारण उन्हें क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ेगा।

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे उस खेल को भी छोड़ना पड़ेगा जो मेरे जीवन का हिस्सा और मेरा जुनून रहा है। मैं एक कठिन हकीकत का सामना कर रही हूं। हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी के बाद अब एक ट्रांस महिला के रूप में मेरे शरीर में कई बदलाव आ गए हैं। जिन मांसपेशियों, ताकत और एथलेटिक क्षमताओं पर मैं निर्भर करती थी, अब वे सब खो चुकी हूं। मेरा पसंदीदा खेल भी मुझसे दूर होता जा रहा है।”

ये भी पढ़ें :- सुमा शिरूर ने जीता ‘कोच ऑफ द ईयर (महिला)’ पुरस्कार

Aniket
Anikethttps://notdnews.com
[AniketSardhana ] is a passionate storyteller with a knack for uncovering the truth. With a decade of experience in journalism, [he] bring a unique perspective to Notdnews, specializing in investigative reporting that challenges the status quo.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments