केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने डमी स्कूलों और छात्रों के अनियमित प्रवेश पर सख्त कार्रवाई की है। दिल्ली और राजस्थान के 21 स्कूलों में कई तरह की खामियां मिलने के बाद उनकी संबद्धता रद्द कर दी गई है। इसके अलावा, छह सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को सेकेंडरी स्तर पर घटा दिया गया है।
सीबीएसई के अधिकारियों ने बताया कि यह फैसला सितंबर में राजस्थान और दिल्ली के कुछ स्कूलों में की गई औचक जांच के बाद लिया गया, जिसमें इन स्कूलों में अनियमितताएं पाई गईं। सीबीएसई के सचिव हिमांशु गुप्ता ने कहा कि डमी या गैर-उपस्थित छात्रों का प्रवेश शिक्षा के बुनियादी उद्देश्यों को नुकसान पहुंचाता है और छात्रों के संपूर्ण विकास में बाधा बनता है।
उन्होंने कहा, “हम डमी स्कूलों पर सख्त कार्रवाई कर रहे हैं और सभी संबद्ध संस्थानों को यह संदेश दे रहे हैं कि अनियमित दाखिलों से बचें।” निरीक्षण समितियों द्वारा पाई गई खामियों की रिपोर्टें संबंधित स्कूलों को भेजी गई थीं, और स्कूलों द्वारा दिए गए जवाबों की गहन जांच के बाद ये कदम उठाए गए। सीबीएसई ने बताया कि वीडियो और अन्य साक्ष्यों के आधार पर 21 स्कूलों की संबद्धता रद्द कर दी गई है, जिनमें 16 दिल्ली के और पांच राजस्थान के (कोटा व सीकर के) स्कूल शामिल हैं।
सितंबर में सीबीएसई ने छात्रों के एडमिशन और उपस्थिति में गड़बड़ियों को लेकर 27 स्कूलों को नोटिस जारी किया था, जिसमें दिल्ली के 22 और राजस्थान के पांच स्कूल शामिल थे। सीबीएसई ने इन स्कूलों को शिक्षा के उच्च मानकों का पालन करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए स्पष्ट किया कि आगे भी संस्थानों की निगरानी जारी रखेगा।
ये भी पढ़ें :- AAP : ये लोग दिल्ली को यूपी-बिहार बना देंगे…,’ अरविंद केजरीवाल के बयान पर बवाल मचना तय