गोवा में 15 से 18 अक्टूबर को आयोजित की जा रही चैंपियनशिप
नई दिल्ली, (न्यूज ऑफ द डे)
दिल्ली पावरलिफिटंग स्पोर्टस एसोसिएशन और रोशनी सनलाइट फाउंडेशन एनजीओं की ओर से नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में भाग लेने वाली दिल्ली टीम के सदस्यों को संयुक्त रूप से किट प्रदान की गई। नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन 15 से 18 अक्टूबर तक गोवा में किया जा रहा हैं। जिसमें दिल्ली की ओर से सीनियर, जूनियर और सबजूनियर वर्ग में 95 खिलाडी भाग ले रहे हैं।
इस दौरान टीम के खिलाड़ियों को रोशनी सनलाइट फाउंडेशन के सदस्य श्रीमति सीमा शर्मा, अमित शर्मा, अनिल शर्मा तथा एसोसिएशन के सदस्य पूरन सिंह, महेश प्रसाद, विशाल चतुर्वेदी व कवरजीत सिंह ने शुभकामनाएं दी। दिल्ली से इस बार भी ओवरऑल चैंपियनशिप जीतने की उम्मीद जताई जा रही हैं। जिन खिलाडियों से अधिक उम्मीद है, उनमें नेशनल चैंपियन शोभित, सविता कुमारी, समा परवीन, सिखा आर्य, मनीष गर्ग, श्रीओम, रोहित, विवेक अंकित खत्री शामिल है।