Dulhan Ki Vidai Ka Video: विश्वास मानिए, आपने शायद ही कभी दुल्हन की ऐसी विदाई देखी होगी, जिसे देखकर लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि दूल्हे ‘राजा’ ने कुछ खास किया है। (Viral news)
Dulhan Ki Vidai Ka Video: शादी के बाद जब बेटी अपने मायके को छोड़कर ससुराल के लिए निकलती है, तो उस पल माता-पिता का दिल टूट सा जाता है। सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जो दिल को छू लेते हैं और आंखों में आंसू ला देते हैं। लेकिन कभी-कभी कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान हो जाते हैं और सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि, ये हो क्या रहा है? हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। इस वीडियो में दुल्हन की विदाई को देखकर लोग कह रहे हैं, “ये तो सच में उड़ गई।” (Viral news)
एक अनोखी विदाई… (रॉकेट पर दुल्हन की विदाई का वीडियो)
यकीन मानिए, आपने दुल्हन की ऐसी विदाई पहले कभी नहीं देखी होगी। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हंसी से लोटपोट हो रहे हैं और इसकी वजह भी खास है। आमतौर पर लोग विदाई के दौरान अपनी शान दिखाने के लिए महंगी गाड़ियां बुक करते हैं या कुछ ऐसा करते हैं जिससे उनकी शादी यादगार बन जाए। अब तक आपने दुल्हन को फूलों से सजी गाड़ियों में विदा होते देखा होगा, लेकिन इस वायरल वीडियो में दुल्हन को घोड़ा-गाड़ी नहीं, बल्कि रॉकेट पर विदा होते दिखाया गया है। यकीन नहीं होता? खुद देख लीजिए। (Viral news)
यहां देखें वीडियो (Viral news)
एक मिनट… दूल्हे राजा ये कहां बैठे हैं? (दूल्हे ने दुल्हन को रॉकेट से उड़ाया)
वीडियो की शुरुआत में एक गांव दिखता है, जहां दुल्हन की विदाई के दौरान परिवार के लोग रोते-बिलखते नजर आते हैं। फिर आप देखेंगे कि दूल्हे राजा रॉकेट पर बैठकर अपनी दुल्हन का इंतजार कर रहे होते हैं। इस बीच, दुल्हन आती है और दूल्हे के पीछे बैठ जाती है। अगले ही पल कपल आसमान की ओर उड़ते हुए हवा में टाटा-बाय-बाय करते नजर आता है। वीडियो देखकर समझा जा सकता है कि ये बेहतरीन एडिटिंग है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं, “ये तो सच में लड़की को उड़ाकर ले गया।” (Viral news)
‘ऐसी एडिटिंग करने वालों को सलाम’
टिप्पणियां
इस वीडियो को @Masterji_UPWale नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। महज 34 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 9 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और 6 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, “वाह, क्या रॉकेट है। इससे तो सीधा चांद पर जाएगा।” दूसरे यूजर ने लिखा, “हनीमून यात्रा। इस वीडियो में मून पर लैंडिंग मिसिंग है।” तीसरे यूजर ने लिखा, “ऐसी एडिटिंग करने वालों को सलाम।”
ये भी पढ़ें :- अनंत धरोहर का अनावरण: श्रीराम भारतीय कला केंद्र ने नृत्य नाटक ‘कृष्ण’ के 48वें संस्करण का किया आयोजन