नई दिल्ली।
लालकिला ग्राउंड में आयोजित लव कुश रामलीला कमेटी का एक शिष्टमंडल कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार के नेतृत्व में केंद्रीय सड़क, परिवहन, राजमार्ग, जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी से मिला और उन्हें सपरिवार आगामी 03 अक्तूबर से 13 अक्टूबर तक आयोजित प्रभु श्री राम की लीला का अपनी सुविधा अनुसार किसी दिन अवलोकन करने के लिए आमंत्रित किया।
मंत्री महोदय ने इस आमंत्रण को तुरंत स्वीकार करते हुए शिष्टमंडल का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर नितिन गडकरी ने कहा युग पुरुष प्रभु श्री राम की लीला हमारी युवा पीढ़ी को उनके त्याग, समर्पण, और उनके नैतिक मूल्यों से अवगत कराते हुए असत्य पर सत्य की जीत का संदेश देती है,उन्होंने लीला आयोजको को बधाई देते हुए कहा आप प्रति वर्ष लीला आयोजन के दौरान पूरी दिल्ली को राममयी बना देते है। इस शिष्ट मंडल में लीला कमेटी के चेयरमैन पवन गुप्ता, महामंत्री सुभाष गोयल, संजय जैन ,संदीप भूटानी , लोकेश बंसल , राज कुमार कश्यप सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। लीला कमेटी की और से मंत्री महोदय को शक्ति का प्रतीक गदा, राम जी का चित्र और अंग वस्त्र प्रदान किया गया।