Wednesday, September 11, 2024
Homeदेश-विदेशना नदी, ना सड़क… बस खेत में खड़ा कर दिया पुल, बिहार...

ना नदी, ना सड़क… बस खेत में खड़ा कर दिया पुल, बिहार में हुआ यह ‘करिश्मा’

ना नदी

इस पुल के निर्माण से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। वे इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं। उनका आरोप है कि इस पुल के निर्माण में व्यापक भ्रष्टाचार हुआ है और नदी के बजाय निजी जमीन पर पुल बना दिया गया है।-(ना नदी)

पटना: बिहार में पुल गिरने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, खासकर बारिश के मौसम में। इसी बीच, अररिया जिले में एक अनोखे पुल निर्माण की खबर ने सबको चौंका दिया है।-(ना नदी)

मामला विस्तार से समझें

अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड के परमानंदपुर गांव में, सूखी नदी पर बने पुल और तीन किलोमीटर लंबी सड़क के लिए एक पुल का निर्माण किया गया है। परंतु चौंकाने वाली बात यह है कि यह पुल नदी के ऊपर नहीं, बल्कि खेत के बीचों-बीच बनाया गया है। इस निर्माण से ग्रामीणों में काफी रोष है। उनका कहना है कि इस पुल के निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है और नदी के बजाए निजी जमीन पर पुल बनाया गया है।-(ना नदी)

डीएम का एक्शन

इस मामले पर संज्ञान लेते हुए अररिया के डीएम इनायत खान ने जांच के आदेश दिए हैं। डीएम ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को इस मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। डीएम ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।-(ना नदी)

अनोखा पुल: लोगों की प्रतिक्रिया

इस पुल के बारे में जानकर लोग हैरान और दंग रह गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ बिचौलियों की मिलीभगत से इस जगह पर पुल बना दिया गया, जिसे न तो सड़क से जोड़ा गया है और न ही किसी अप्रोच रोड का निर्माण हुआ है, जिससे यह पुल बेकार साबित हो रहा है। ग्रामीण पृथ्वी मंडल और जोगेंद्र मंडल ने बताया कि पुल के आगे लगभग 500 एकड़ जमीन है, लेकिन बिना सड़क और नदी के, इस पुल का कोई उपयोग नहीं है।

ये भी पढ़ें :- ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगालः ए बोल्ड एक्सप्लोरेशन ऑफ हिस्ट्री, कल्चर एंड कंट्रोवर्सी’ 30 अगस्त को हो रही रिलीज

Aniket
Anikethttps://notdnews.com
[AniketSardhana ] is a passionate storyteller with a knack for uncovering the truth. With a decade of experience in journalism, [he] bring a unique perspective to Notdnews, specializing in investigative reporting that challenges the status quo.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments