Thursday, December 5, 2024
Homeक्राइमRule Change: 1 अगस्त से होंगे लागू, ये हैं 5 बड़े...

Rule Change: 1 अगस्त से होंगे लागू, ये हैं 5 बड़े बदलाव, ये बदलाव डाल सकते प्रभाव

Rule Change From 1st August 2024: देश में हर महीने की पहली तारीख को कई बदलाव देखने को मिलते हैं और 1 अगस्त को भी ऐसे कई नियम लागू होने जा रहे हैं, जो घर की रसोई से लेकर आपके बिल पेमेंट के तरीकों तक पर प्रभाव डाल सकते हैं।

जुलाई का महीना समाप्त हो रहा है और अगस्त (August 2024) की शुरुआत हो रही है। केवल दो दिन बचे हैं और 1 अगस्त से देश में कई बड़े बदलाव (Rule Change From 1st August) लागू होने वाले हैं, जो आपके घर की रसोई से लेकर आपकी जेब पर असर डाल सकते हैं। इनमें एलपीजी सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price) से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव (Credit Card Rule Change) शामिल हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 बड़े बदलावों के बारे में…

पहला बदलाव: LPG के दाम

तेल विपणन कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) में बदलाव करती हैं और 1 अगस्त 2024 को सुबह छह बजे से नई दरें जारी की जा सकती हैं। हाल ही में 19 किलोग्राम वाले व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमतों में कई बदलाव हुए हैं, जबकि 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जुलाई महीने की पहली तारीख को भी व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमत राजधानी दिल्ली में 30 रुपये कम की गई थी। इस बार लोगों को घरेलू सिलेंडर की कीमतों में राहत की उम्मीद है।-(Rule Change)

दूसरा बदलाव: ATF और CNG-PNG रेट

देशभर में महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में बदलाव के साथ ही तेल विपणन कंपनियां हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) के दाम भी संशोधित करती हैं। 1 अगस्त 2024 को भी इनकी नई कीमतें सामने आ सकती हैं। इससे पहले अप्रैल महीने में एटीएफ की कीमतों में कटौती की गई थी।

तीसरा बदलाव: HDFC Bank क्रेडिट कार्ड

प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने वाले ग्राहकों के लिए भी 1 अगस्त से बदलाव होने वाले हैं। एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए किराए के भुगतान (Rent Payment) थर्ड पार्टी ऐप्स जैसे CRED, Paytm, Mobikwik, Freecharge आदि से करने पर 1% चार्ज लगेगा और प्रति ट्रांजेक्शन लिमिट 3,000 रुपये तय की गई है। फ्यूल ट्रांजेक्शंस पर 15,000 रुपये से कम के लेन-देन पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा, लेकिन 15,000 रुपये से ज्यादा के लेन-देन पर कुल राशि पर 1% शुल्क लगेगा।-(Rule Change)

चौथा बदलाव: Google Map के चार्ज

गूगल मैप (Google Map) भी 1 अगस्त 2024 से भारत में अपने नियमों में बदलाव करने जा रहा है। गूगल ने अपनी गूगल मैप सर्विस पर भारत में लिए जाने वाले चार्जेस को 70% तक कम करने का ऐलान किया है। इसके अलावा अब Google अपनी मैप सर्विस का पेमेंट डॉलर की बजाय भारतीय रुपये (Indian Rupee) में भी लेगा।

पांचवां बदलाव: 13 दिन Bank Holiday

अगस्त महीने में अगर बैंक से जुड़ा कोई काम हो, तो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट देखकर ही घर से निकलें। अगस्त महीने में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस जैसे विभिन्न अवसरों के चलते बैंक बंद रहेंगे। इनमें दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार को पड़ने वाला साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है।-(Rule Change)

ये भी पढ़ें :- हरियाणा का सबसे बड़े एफपीओ मेले का समापन: स्थानीय अर्थव्यवस्था को मिला बल, उत्पन्न हुए नए रोजगार के अवसर : राहुल ढींगरा

Aniket
Anikethttps://notdnews.com
[AniketSardhana ] is a passionate storyteller with a knack for uncovering the truth. With a decade of experience in journalism, [he] bring a unique perspective to Notdnews, specializing in investigative reporting that challenges the status quo.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments