“WhatsApp ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन फीचर ला रहा है, WABetaInfo ने जारी की इसकी सारी डिटेल्स”
“WhatsApp पर एक महत्वपूर्ण अपडेट आ रहा है। इससे यूजर्स को विदेशी भाषा में चैट करने में आसानी होगी। WABetaInfo के मुताबिक, Meta अपने ऐप में ट्रांसलेशन फीचर पर काम कर रहा है। यूजर्स को फीचर का इस्तेमाल करने की स्वतंत्रता भी होगी, कि वे ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन का उपयोग करना चाहते हैं या नहीं।”
रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर अभी विकास स्तर पर है। इसका मुख्य उद्देश्य ट्रांसलेट अनुभव को सुधारना है ताकि यूजर्स को बेहतर अनुभव मिल सके। इस फीचर को लाने का मकसद यह है कि यूजर्स का अनुभव और भी बेहतर हो।
रिपोर्ट के मुताबिक, जब आपको किसी मैसेज को समझने में समस्या होती है जो आपकी भाषा में नहीं है, तो आप पहले उसे सिलेस्ट करते हैं और फिर उसे ट्रांसलेट करते हैं। इसकी बजाय, आप ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन फीचर का इस्तमाल कर सकते हैं, जो सभी इनकमिंग मैसेजों को खुद ही ट्रांसलेट करता है।

इस फीचर के आने के बाद, आपको ट्रांसलेटेड मैसेज चैट बबल में दिखाई देगा, जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा होगा कि यह ट्रांसलेटेड है। आप आसानी से ओरिजनल और ट्रांसलेटेड वर्जन देख सकेंगे। ऐसे में, भाषा बदलने से कोई गलत जानकारी फैलने का खतरा नहीं होगा।
शुरुआत में कुछ ही भाषाओं का ट्रांसलेशन होगा, जैसे हिंदी, अंग्रेजी, अरबी, पुर्तगाली (ब्राजील), और रूसी। भविष्य में इसमें और भाषाओं को भी शामिल किया जाएगा। WhatsApp का यह फीचर जल्द ही लॉन्च होगा, लेकिन अभी तक कोई निर्दिष्ट तिथि नहीं दी गई है। आने वाले दिनों में वीडियो नोट फीचर भी लॉन्च होगा, जिसके बारे में कई बार जानकारी सामने आ चुकी है। हाल ही में WhatsApp ने फेवरेट चैट का फीचर भी रोलआउट किया है, जो जल्द ही सभी यूजर्स तक पहुंचेगा।
ये भी पढ़ें :- 100 साल पुराना वादा… बिहार के इस गांव में हिंदू भी मनाते हैं मुहर्रम, जानें क्या है कहानी