Friday, February 14, 2025
HomeमनोरंजनAccident or Conspiracy: Godhra (2024) - Movie

Accident or Conspiracy: Godhra (2024) – Movie

Accident or Conspiracy: Godhra (2024)साबरमती ट्रेन दुर्घटना का दर्द

                                                                                                                              
नई दिल्ली।

साबरमती ट्रेन दुर्घटना का दर्द पूरा देश आज भी महसूस करता हैं लेकिन निर्दोष लोगो की मौत की कभी न भूलने वाली दुःखद यादे २२ साल के बाद भी लोगो के जेहन में ताजा हैं। रणवीर शौरी स्टारर “एक्सीडेंट ऑर कांस्पिरेसी गोधरा" (Accident or Conspiracy: Godhra) 

के प्रमुख कलाकार हितू कनोडिया , डेनिशा घुमरा , अक्षिता नामदेव , निर्देशक एमके शिवाक्ष और निर्माता बी जे पुरोहित उपस्थित रहे गोधरा दुर्घटना में गुजरात सरकार पक्ष के वकील रहें राजेंद्र तिवारी भी उपस्थित थे उन्होंने इस फिल्म में एक प्रमुख भूमिका भी निभाई हैं । फिल्म बिना किसी प्रॉपोगेंडा के इस दर्दनाक घटना की सच्चाई को साहस के साथ प्रस्तुत करती हैं ।

Accident or Conspiracy: Godhra (2024)
Accident or Conspiracy: Godhra (2024)

गुजरात के गोधरा में 22 साल पहले साबरमती ट्रेन दुर्घटना क्या एक हादसा थी या फिर एक सोची समझी साजिश इसकी सच्चाई इस फिल्म के माध्यम से बड़े पर्दे पर देख पायेंगे। ओम त्रिनेत्र फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म गोधरा का निर्देशन एमके शिवाक्ष ने किया है।

बीजे पुरोहित निर्मित फिल्म में रणवीर शौरी  के अलावा अक्षिता नामदेव, मनोज जोशी, हितु कनौडिया, गुलशन पांडेय  और देनिशा घुमरा हैं। फिल्म सिनेमाघरों में 19 जुलाई को रिलीज हो रही है।-(Accident or Conspiracy: Godhra (2024))

प्रोड्यूसर बी.जे. पुरोहित बताते हैं , “इस दुर्घटना की सच्चाई देश जानना चाहता हैं। इस फिल्म के माध्यम से अब  दर्शक “एक्सीडेंट ऑर कांस्पिरेसी गोधरा” पूरे देश में एक साथ 19 जुलाई को रिलीज होगी । अभिनेता हितू कनोडिया का कहना है, “फिल्म की प्राइवेट स्क्रीनिंग में दर्शक रो पड़े।

हम सब को लग रहा हैं यह फिल्म की सबसे बड़ी सफलता है। इस अवसर पर एडवोकेट राजेंद्र तिवारी ने बताया गोधरा में साबरमती ट्रेन में हुई 59 निर्दोष कार सेवकों की हत्या पर सिर्फ राजनीति की गई है। जनता इस फिल्म के माध्यम से सच्चाई देखेगी।-(Accident or Conspiracy: Godhra (2024))

फिल्म “एक्सीडेंट ऑर कांस्पिरेसी गोधरा” एक ऐसी फिल्म है जो भयावह ट्रेन हमले की गहराई से जांच करती है,  यह फिल्म दर्शकों को उस दुखद अतीत पर सोचने के लिए मजबूर करती हैं जिन्हें आज तक न्याय नहीं मिला  इस फिल्म का टीजर आते ही मीडिया में चर्चा शुरू हो गई थी।

सेंसर को लेकर कई प्रकार की बाधाओं की वजह से भी  फिल्म सुर्खियों में रही है। सेंसर बोर्ड ने कई स्टेज पर परीक्षण करने के लिए निर्माताओं को लंबा इंतजार करना पड़ा ।  फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है और 19 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। हिन्दी के साथ ही फिल्म तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होगी।-(Accident or Conspiracy: Godhra (2024))

इसे भी पढे-:

अचीविया एजुकेशन चला रहा है रिश्वतखोरी का रैकेट

Imran Khan
Imran Khan
[Imran] has spent over [X] years in the media industry, honing [his/her/their] craft in political analysis. At Notdnews, [he] are committed to delivering in-depth coverage that resonates with readers and sparks meaningful conversations.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments