छतीसगढ़ के युवाओं के लिए अब घर बैठे रोजगार पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही, रोजगार संबंधित अन्य सुविधाओं का भी लाभ मिल रहा है। अब युवाओं को रोजगार की जानकारी ‘छत्तीसगढ़ रोजगार एप’ पर मिलेगी। राज्य सरकार ने इस एप को लॉन्च कर दिया है।
छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के युवाओं को अब घर बैठे रोजगार पंजीकरण की सुविधा मिल रही है। इसके साथ ही रोजगार संबंधित सुविधाओं का लाभ भी मिल रहा है। युवाओं को रोजगार की जानकारी अब ‘छत्तीसगढ़ रोजगार एप’ पर मिलेगी। राज्य सरकार ने इस एप को लॉन्च कर दिया है। तीन महीनों के अंदर 10,000 से अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड किया है और 1,611 लोगों ने घर बैठे पंजीकरण भी कराया है।
बेरोजगार छतीसगढ़ के युवा को मोबाइल एप के माध्यम से रोजगार के लिए पंजीकरण, पहले से किए गए पंजीकरण का नवीनीकरण और नई सुविधाओं का लाभ देने के लिए छत्तीसगढ़ रोजगार एप बनाया गया है। इससे अब छत्तीसगढ़ के लाखों युवाओं को जिला रोजगार और स्व-रोजगार मार्गदर्शन केंद्र जाने की जरूरत नहीं है। पंजीकरण के भौतिक सत्यापन के लिए भी केंद्र जाने की आवश्यकता नहीं है, सत्यापन आधार आधारित ओटीपी के माध्यम से किया जाता है। साथ ही, रोजगार पंजीकरण पत्रक एप के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।
इस लिंक से करें डाउनलोड
इस एप पर सरकारी और अर्ध-सरकारी विभागों की रिक्तियों की जानकारी, विभाग द्वारा छतीसगढ़ के युवाओ के लिए आयोजित किए जाने वाले रोजगार मेले और प्लेसमेंट कैंप की अद्यतन जानकारी भी उपलब्ध कराई जाती है। रोजगार सहायता की प्रक्रिया अब और भी सरल और सुलभ हो गई है, जिससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार पाने में अधिक मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार की पहल से इसे https://erojgar.cg.gov.in पर उपलब्ध कराया गया है। कोई भी व्यक्ति रोजगार संबंधित जानकारी के लिए एप डाउनलोड कर सकता है।
ये भी पढ़ें :- गीता यूनिवर्सिटी इनोवेटिव दृष्टिकोण और इंडस्ट्री रिलिवेंट कोर्स के साथ स्थापित कर रही नए मानक