पेफी मनाएगी शारीरिक शिक्षा के लिए काला दिवस
भाषा के प्रयोग पर पेफी
केन्द्रीय विद्यालय संगठन के हैदराबाद उपायुक्त के द्वारा शारीरिक और खेल शिक्षकों के लिए आपत्ति और अपमानजनक भाषा के प्रयोग पर पेफी (फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया) ने रोष जताते हुए सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पेफी ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन की आयुक्त निधि पाण्डेय को पत्र लिखकर हैदराबाद उपायुक्त मंजुनाथ पर उचित कार्यवाही की मांग की है और कार्यवाही न होने पर पूरे देश में शारीरिक शिक्षा के लिए काला दिवस मनाने की घोषणा की है।
बता दें कि 23 अप्रैल को एक ऑनलाइन मीटिंग में उपायुक्त केवीएस हैदराबाद मंजुनाथ ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन में कार्यरत शारीरिक शिक्षकों के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि शारीरिक शिक्षक नौकरी मिलने तक तलवे चाटते है और नौकरी मिलने के बाद काम नहीं करते है, पेड़ के नीचे बैठे रहते है और प्रिंसिपल के यहां दूध लाने का काम करते हैं।
पेफी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. पीयूष जैन ने बताया कि इस तरह की आपत्तिजनक भाषा अस्वीकार्य है और शैक्षणिक संस्थानों के भीतर अपेक्षित मूल्यों और व्यावसायिकता को नहीं दर्शाती है। इस तरह की अपमानजनक टिप्पणियाँ, स्थानांतरण और व्यक्तिगत पूर्वाग्रहों की धमकियों के साथ, छात्रों में अनुशासन, टीमवर्क और खेल भावना पैदा करने में शारीरिक शिक्षा शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका को कमज़ोर करती हैं।
पेफी ने इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से भी अनुरोध किया है ताकि आगे ऐसी घटनाओं को रोका जा सके और शारीरिक शिक्षा शिक्षकों का मनोबल बहाल हो सके। क्योंकि भारत खेलों में अग्रणी बनने की आकांक्षा रखता है, इसलिए शारीरिक शिक्षा शिक्षकों की गरिमा और सम्मान को बनाए रखना अनिवार्य है। पेफी केन्द्रीय विद्यालय संगठन से इस मुद्दे को हल करने के लिए समय पर कार्रवाई करने का आग्रह करता है और हितधारकों को शैक्षिक क्षेत्र के भीतर एक सकारात्मक और सम्मानजनक वातावरण बनाने में सहयोग करने के लिए आमंत्रित करता है।
इसे भी पड़े -:
एयर टैक्सी से सिर्फ 7 मिनट में पहुंचेंगे दिल्ली से गुरुग्राम – Notdnews