नई दिल्ली।
दिल्ली में सड़क हादसे में 17 साल की लड़की की एक डीटीसी बस की चपेट में आने से मौत हो गई है। लड़की साइकिल से अपने घर जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ। लड़की अचानक बस के नीचे आ गई जिसमें उसकी मौत हो गई। घटना सोमवार को दिल्ली के द्वारका की है। पुलिस ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। लड़की की पहचान ईशा के तौर पर हुई है।
उसका परिवार डाबड़ी में रहता है। ईशा के पिता एमसीडी में काम करते हैं जबकि मां हाउस वाइफ है। पुलिस को मामले की सूचना सोमवार शाम 4 बजे के आसपास मिली। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित कुमार सिंह ने कहा कि लड़की का शरीर बस के नीचे फंस गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच शरू की।
रिपोर्ट के मुताबिक जांच में पता चला है कि हादसा उस वक्त हुआ जब ईशा द्वारका सेक्टर-6 से डाबड़ी की ओर जा रही थी। डाबड़ी पावरहाउस के पास पहुंचते ही बस के नीचे आ गई। बस के पहिए से उसका सिर पूरी तरह से कुचल गया था। इसके बाद ड्राइवर ने खुद पुलिस को कॉल कर मामले की सूचना दी। सड़क हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने कहा, हम फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या किसी दूसरी गाड़ी से टकराने के बाद ईशा बस के नीचे आ गई या कोई औऱ मामला है। फिलहाल आईपीसी की धारा 279 और 304A के तहत केस दर्ज किया गया है।