नई दिल्ली।
सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए बाइक या कार पर स्टंट कर रील्स बनाते हैं तो सावधान हो जाएं। क्योंकि अगर आपके इस कार्य से दूसरे राहगीरों को जान का खतरा पैदा होता है तो दिल्ली पुलिस न केवल ऐसे स्टंटबाजों को गिरफ्तार करेगी बल्कि उनकी बाइक भी जब्त कर ली जाएगी। यहीं नहीं उन पर एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है और चालान अलग भुगतना पड़ सकता है। हाल ही में दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली इलाके में ऐसे ही स्टंट कर रहे करीब 29 बाइकर्स को पकड़ा है। उनकी बाइक्स का चालान कर उन्हें जब्त कर लिया है। यहीं नहीं पार्लियामेंट स्ट्रीट और कर्तव्य पथ थाने में धारा 279 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक 17 अप्रैल की तड़के करीब 3:30 बजे नई दिल्ली और कर्तव्य पथ थाने के इलाके में करीब 27 से 28 बाइकर्स न सिर्फ आड़ी तिरछी गाड़ी चला रहे थे बल्कि स्टंट भी कर रहे थे। जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली लोकल पुलिस ने बैरिकेड लगाकर इन सभी बाइकर्स को पकड़ लिया। पुलिस ने सबसे पहले तो इन सबकी बाइकों को जब्त कर लिया और उसके बाद सबके चालान भी काट दिए। इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस ने इस मामले में लापरवाही से गाड़ी चलाने यानी आईपीसी की धारा 279 के तहत एफआईआर भी दर्ज की है। पुलिस को अंदेशा है कि रील बनाने के चक्कर में ये बाइकर्स अपने साथ-साथ दूसरे राहगीरों की जान को भी खतरा पैदा कर रहे थे। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस इस पूरे मामले में फिलहाल जांच कर रही है।