नई दिल्ली।
दिल्ली में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां निहाल विहार इलाके में एक हलवाई ने अपनी पत्नी और चार साल की बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर खुदकुशी कर ली। मृतकों की पहचान अजय (42) उसकी पत्नी टीना (38) और बेटी वर्षा (4) के रूप में हुई है।
अजय का बेटा कुशल इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। बेटा काम के सिलसिले में बाहर गया था और सुबह लौटने पर वह माता-पिता और बहन की लाश देख चीख पड़ा। इसके बाद आस-पास के लोाग आ गए। और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आशंका जताई है कि अजय ने पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद पंखे से लटककर जान दी है। पुलिस बेटे से पूछताछ कर छानबीन कर रही है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है।