नई दिल्ली।
दिल्ली के नांगलोई मेट्रो स्टेशन पर तैनात एक सीआईएसएफ जवान ने आत्महत्या कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना सुबह 7 बजे के आसपास की है। जवान का नाम शाहरे किशोर बताया जा रहा है।
मिली जानकारी केअनुसार 4 अप्रैल की सुबह 7 बजे नांगलोई मेट्रो पुलिस स्टेशन को कॉन्स्टेबल शाहरे किशोर की आत्महत्या की सूचना मिली। जिसके बाद नांगलोई मेट्रो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां एक्स रे स्कैनर मशीन के पास वह मृत अवस्था में पाए गए। जिसके बाद मामले की जांच के लिए क्राइम टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया और उनके परिवार को घटना की सूचना दी गई।
शाहरे किशोर महाराष्ट्र के रहने वाले थे। वे अपने परिवार के साथ नरेला के सरकारी क्वार्टर में रहते थे। वह 2014 में बतौर कॉन्स्टेबल सीआईएसएफ में भर्ती हुए थे और जनवरी 2022 से दिल्ली में पोस्टेड थे।
बता दें कि इससे पहले 14 अक्टूबर 2023 को भी दिल्ली के वेलकम मेट्रो स्टेशन के शौचालय के अंदर सीआईएसएफ के 22 वर्षीय कॉन्स्टेबल ने आत्महत्या की थी। कॉन्स्टेबल की पहचान अजय कुमार के रुप में की गई थी।