नई दिल्ली।
दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली ने कहा कि तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्त्जे और ईशांत शर्मा ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले से पहले फिटनेस हासिल कर ली है जिससे टीम के गेंदबाजी आक्रमण को बल मिलेगा। गंभीर कार दुर्घटना के कारण लगभग 15 महीने तक खेल से दूर रहने वाले ऋषभ पंत की अगुवाई में दिल्ली को अपने शुरुआती मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चार विकेट से हराया था।
गांगुली हालांकि इस हार से ज्यादा निराश नहीं है। उन्होंने कहा कि यह लंबे सत्र का पहला मुकाबला था और नॉर्त्जे तथा ईशांत जैसे अनुभवी गेंदबाज पूरी तरह से फिट हैं। भारत के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘यह टूर्नामेंट का शुरुआती हिस्सा है। हमने सत्र से पहले कड़ी मेहनत की और उम्मीद है कि हम अच्छा खेलेंगे। चंडीगढ़ में पहला मैच हमारे अनुकूल नहीं रहा क्योंकि ईशांत चोटिल हो गए थे, लेकिन टी20 में ऐसा ही होता है। हम अब नया मुकाबला खेलेंगे।’
उन्होंने कहा, ‘नॉर्त्जे की टीम में वापसी से अब हम पूरी ताकत से तैयार हैं। नॉर्त्जे, खलील (अहमद), मुकेश (कुमार) और ईशांत की टीम में वापसी और फिट होने के अलावा अक्षर (पटेल) और कुलदीप (यादव) जैसे स्पिनरों की मौजूदगी से हमारी गेंदबाजी निश्चित रूप से मजबूत हुई है।’
इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, ‘ऋषभ के वापस आने से, बल्लेबाजी पिछले साल की तुलना में मजबूत हो गई है क्योंकि आईपीएल में अगर आप एक प्रमुख भारतीय खिलाड़ी को गंवा देते हैं, तो उसकी जगह की भरपाई करना काफी मुश्किल होता है।’