नई दिल्ली।
दिल्ली मेट्रो की सबसे व्यस्त येलो लाइन के ट्रैक पर बुधवार को एक यात्री आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। डीएमआरसी से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर हुई घटना के बाद कॉरिडोर पर सेवाओं में लगभग 20 मिनट की देरी हुई।
15 मिनट तक रुकी रही मेट्रो
बता दें कि मेट्रो की येलो लाइन दिल्ली में मिलेनियम सिटी सेंटर-गुरुग्राम और समयपुर बादली को जोड़ती है। दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह करीब 11.30 बजे हुई और ट्रेन विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन की ओर जा रही थी। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। उसकी जेब से मिली एक पर्ची में एक मोबाइल नंबर लिखा मिला है।