नई दिल्ली।
दिल्ली से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाले विमान में बम होने की कॉल मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर मिली। प्रोटोकॉल के तहत सभी तरह की सावधानी बरतते हुए विमान की जांच की गई। इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। कॉल करने वाले की तलाश पुलिस कर रही है।
डीसीपी ऊषा रंगनानी ने बताया कि सुबह 5ः15 बजे सूचना मिली कि दिल्ली से कोलकाता की उड़ान भरने वाली फ्लाइट में बम है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की गई। घंटों की तलाशी के बाद कॉल को झूठी करार दिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी कॉलर की पहचान करने में जुटी हुई है।