नई दिल्ली।
शाहबाद डेरी स्थित झुग्गियों में रविवार देर रात भीषण आग लग गई। सूचना पर आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।
ताजा जानकारी के अनुसार, आग लगने से करीब 130 झुग्गियां जलकर राख हो गई। मौके पर सुबह तक कूलिंग का काम जारी रहा। दिल्ली अग्निशमन सेवा के मुताबिक रविवार रात करीब 10 बजे शाहबाद डेयरी इलाके से आग लगने की सूचना मिली। कुल 15 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।