नई दिल्ली।
दिल्ली के शांतिवन के पास आज सुबह कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसा हुआ। एक्सीडेंट में 3 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक कार लो-विजिबिलिटी के चलते एक अन्य वाहन से टकरा गई। मौके पर पुलिस टीम पहुंची है।
घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि आज सुबह शांतिवन के पास रोड एक्सीडेंट के बारे में PCR कॉल मिली थी जिसके बाद एंबुलेंस और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अहले सुबह हुए इस हादसे की वजह लो-विजिबिलिटी मानी जा रही है। कार सवार 3 लोगों की मौत हुई है।