नई दिल्ली।
दिल्ली से पशु क्रूरता का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। अज्ञात लोगों ने तीन पिल्लों की बेरहमी से हत्या कर दी। खबर है कि दो पिल्लों का गला काटा गया, वहीं तीसरे का सिर पत्थर से कुचला गया। घटना 9 और 10 जनवरी की दरमियानी रात की बताई जा रही है। अगली सुबह पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, आरोपियों का अभी कोई सुराग नहीं मिला है।
रिपोर्ट के मुताबिक घटना जैतपुर इलाके में राज मॉर्डन पब्लिक स्कूल के पास की है। यहां रहने वाले रोहित शर्मा ने पुलिस को बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले इन तीन पिल्लों का जन्म हुआ था। सर्दी से बचाने के लिए उनके लिए अलग से जगह बनाई गई। वहीं उन्हें खाना पीना दिया जाता था। रोहित ने बताया कि 10 जनवरी की सुबह को जब वो वहां पहुंचे तो तीनों पिल्लों के शव मिले। पुलिस अब आरोपी को पकड़ने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।