नई दिल्ली।
हैप्पी न्यू ईयर मनाने के दौरान दिल्ली वासी 24 लाख से अधिक बोतल गटक गए। नए साल के जश्न के मौके पर दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ शराब बिक्री हुई। 31 दिसंबर की रात 24 लाख से अधिक बोतल शराब की खपत दर्ज की गई है। आबकारी विभाग के मुताबिक देर रात तक कुल मिलाकर 24 लाख 724 बोतलों की बिक्री हुई। पिछले साल से ये आंकड़ा 4 लाख ज्यादा है।
जानकारी के मुताबिक, साल 2023 में दिसंबर में सबसे ज्यादा दारू की बिक्री हुई है। 31 तारीख को जोड़कर दिसंबर में दिल्ली में तकरीबन 5 करोड़ से अधिक बोतल शराब बेची गई है। साल 2022 के दिसंबर के मुकाबले इस बार दिसंबर में 98 लाख से अधिक बोतल शराब की खपत हुई। आंकड़े के मुताबिक 2023 में महीने दर महीने 14 फीसदी की वृद्धि भी रिकॉर्ड की गई है।
आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने बताया,”30 दिसंबर को 17 लाख 79 हजार 379 बोतल शराब बिकी थी। पिछले साल दिसंबर माह में दिल्ली के 520 दुकानों से तकरीबन 4 करोड़ बोतलों की सेल हुई थी। इस बार 635 दुकानों से 4 करोड़ 97 लाख शराब की बोतल बेची गई हैं। नए साल के जश्न पर इस बार बिक्री में भारी उछाल देखा गया है।” राजधानी में शराब बिक्री बढ़ने की एक खास वजह दुकानों का बढ़ना भी माना जा रहा है। वेरायटी और ब्रांडों के चलते सेल में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।