नई दिल्ली।
दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए गुरुवार को 26 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इसमें युवा यश धुल को फिर टीम की कमान सौंपी गई है जबकि आयुष बडोनी उप कप्तान होंगे।
भारत को अपनी कप्तानी में 2022 में अंडर-19 विश्व कप खिताब दिलाने वाले 21 वर्षीय धुल पिछले चरण में भी दिल्ली के कप्तान थे। 5 जनवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में दिल्ली की टीम पहले दो मैच में 5 से 8 जनवरी तक पुडुचेरी (अरुण जेटली स्टेडियम) और 12 से 15 जनवरी तक जम्मू कश्मीर (होस्टल ग्राउंड जेकेसीए) से भिड़ेगी।
दिल्ली की टीम में अन्य युवा खिलाड़ी वैभव शर्मा, अनुज रावत, ऋतिक शौकीन, जितेश सिंह, शिवम त्रिपाठी और साहिल मल्होत्रा हैं। टीम में भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इशांत शर्मा, नवदीप सैनी और कुलदीप यादव भी मौजूद हैं।
लंबे समय से खिताब का इंतजार
दिल्ली पिछले चरण में नॉकआउट चरण में जगह बनाने में विफल रही थी। वह ग्रुप बी में छठे स्थान पर रही थी। उसने पिछली बार 2007-08 में खिताब जीता था। दिल्ली को ग्रुप डी में पुद्दुचेरी, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बड़ौदा और ओडिशा के साथ रखा गया है।