नई दिल्ली।
दिल्ली के कई इलाकों में एक बार फिर से लोगों को पानी की दिक्कत होगी। यमुना में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के कारण करीब तीन दर्जन इलाकों में 25 दिसंबर की शाम से स्थिति सही होने तक पानी की समस्या बनी रहेगी।
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता हुई कम
दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार वजीराबाद में यमुना नदी में प्रदूषक तत्वों (2.3 पीपीएम से अधिक अमोनिया) के उच्च स्तर के कारण वजीराबाद और चंद्रावल के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 25-30 फीसद तक कम हो गई है। इसलिए 25 दिसंबर की शाम से स्थिति सुधरने तक निम्न दबाव पर जल आपूर्ति उपलब्ध रहेगी।
जारी किया हेल्पलाइन नंबर
जल बोर्ड ने आगे बताया कि जब तक यमुना में प्रदूषण कम नहीं होता है, तब तक यह दिक्कत बरकरार रहेगी। ऐसे जनता को पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करने की सलाह दी जाती है। वे टैंकरों आदि की मांग के अनुसार, पानी संबंधी समस्याओं के लिए केंद्रीय नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नंबर 1916/23527679/23634469 पर संपर्क कर सकते हैं।
इन इलाकों में प्रभावित रहेगी जलापूर्ति
प्रभावित होने की संभावना वाले क्षेत्र सिविल लाइंस, हिंदू राव अस्पताल और आसपास के क्षेत्र, कमला नगर, शक्ति नगर और आसपास के क्षेत्र, करोल बाग, पहाड़ गंज और एनडीएमसी क्षेत्र, पुराना और नया राजिंदर नगर, पटेल नगर (पूर्व और पश्चिम), बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी और आसपास के क्षेत्र , कालकाजी, गोविंदपुरी, तुगलकाबाद, संगम विहार, अम्बेडकर नगर, प्रह्लादपुर और आसपास का क्षेत्र, रामलीला मैदान, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क, मॉडल टाउन, गुलाबी बाग, पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी, मूलचंद, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, बुराड़ी और आसपास के क्षेत्र, छावनी क्षेत्रों के कुछ हिस्से, दक्षिणी दिल्ली के कुछ इलाके।