नई दिल्ली।
वियतनाम में बैडमिंटन एशिया सीनियर ओपन 2023 की मैन्स डबल्स 50+ कैटेगरी में दिल्ली के राजेश सिंह और अजय माथुर की जोड़ी ने सिल्वर मेडल जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया है। यह जोड़ी कड़े मुकाबले में इंडोनेशिया के पूर्व विश्व चैंपियन से 21-13, 21-6 के स्कोर से हार गई। बेशक भारतीय जोड़ी दूसरे नंबर पर रही लेकिन यह देश के लिए एक असाधारण उपलब्धि है।
पोडियम तक पहुंचने का उनका रास्ता चुनौतियों से भरा था, क्योंकि उनका सामना एशिया के टॉप खिलाड़ियों से था। इससे पहले राजेश-अजय की जोड़ी ने 16 दिसंबर 2023 को हुए मुकाबले में वियतनाम को 21-17, 21-17 से रौंदते हुए अपनी जीत हासिल की थी। इस जोड़ी ने 2021 में BWFवर्ल्ड चैंपियनशिप में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
बता दें कि पिछले वर्षों में उनके बेहतर प्रदर्शन ने उन्हें उनकी कैटोगरी में भारत की टॉप डबल्स जोड़ियों में मजबूती से स्थापित किया है। इससे पहले इस जोड़ी ने 17 से 20 जनवरी 2023 तक उदयपुर में बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) द्वारा आयोजित ‘ऑल इंडिया मास्टर्स रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2023’ में पुरुषों की 50+ डबल्स कैटोगरी में गोल्ड मेडल जीता।