नई दिल्ली।
नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 42वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आज विधिवत समापन हो गया। समापन के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में राजस्थान को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कांस्य पदक मिला। राजस्थान की ओर से यह अवार्ड पवेलियन निदेशक दिनेश सेठी ने आईटीपीओ के सीएमडी श्री प्रदीप खरोला से ग्रहण किया।
इस अंतरराष्ट्रीय फेयर में देश भर के सभी राज्यों, केंद्रीय सरकार के विभागों, अन्य देशों, प्राइवेट सेक्टर की नामचीन कंपनियों आदि द्वारा व्यापक भाग लिया गया। इस वर्ष राजस्थान पवेलियन को एक नया लुक दिया गया जिसमें राज्य की कला, संस्कृति, हस्तशिल्प, पर्यटन एवं उद्योगीकरण का अनूठा प्रदर्शन किया गया।
राजसीको की प्रबंध निदेशक डॉ. मनीषा अरोड़ा ने बताया कि इस वर्ष राज्य के हुए उद्योगीकरण, निर्यात, ग्रीन एनर्जी के उपयोग, रोजगार सृजन, महिला सशक्तिकरण, मिलेट्स उत्पादन इत्यादि की उपलब्धियों को देश विदेश से आने वाले विजीटर्स के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि फेयर में राज्य की पवेलियन को अवॉर्ड मिलना समस्त राज्य के लिए गौरव की बात है। राज्य के हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए हस्तशिल्पियों को रियायती दरों पर स्थान दिया गया और हस्तकला का जीवंत प्रदर्शन किया गया।पवेलियन में प्रदर्शित इलेक्ट्रिक स्कूटर और विंड मिल के मॉडल विशेष आकर्षण रहे।
पवेलियन निदेशक श्री दिनेश सेठी ने बताया के इस प्रदर्शनी से राज्य के दस्तकारों और लघु उद्यमियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक्सपोजर एवं दूरगामी व्यापारिक अवसर मिलते हैं। सम्मान समारोह में राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी शिवराम मीना, पवेलियन संचालक श्री आर.जी.घई भी उपस्थित रहे।