Saturday, January 25, 2025
Homeपॉलिटिक्सप्रदेश के नवनिर्माण में श्रम शक्ति की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का...

प्रदेश के नवनिर्माण में श्रम शक्ति की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का है प्रयास: तरूण भनोत

65 वर्ष के श्रमिकों को 1200 रुपए प्रति माह, 10 लाख का बीमा और 25 लाख का निःशुल्क उपचार देने की कांग्रेस की योजना

जबलपुर।

कांग्रेस प्रत्याशी तरुण भनोत ने इंदिरा गांधी वार्ड में जनसंवाद कर जनसमर्थन मांगा। इंदिरा गांधी वार्ड के अंतर्गत बीटी तिराहा, गंगा सागर, शुक्ला नगर, केवट मोहल्ला, नारायण नगर, गुलौआ चौक क्षेत्र में वृहद जनसम्पर्क किया गया। विधायक तरुण भनोत ने नागरिकों से कहा कि असंगठित क्षेत्र में सबसे बड़े वर्कफोर्स के रूप में श्रमिक और मजदूर प्रदेश में काम कर रहे है, किंतु उनके बच्चों की शिक्षा, परिवार के स्वास्थ्य और उनके भरण-पोषण के लिए सरकार की उदासीनता और नीतियों के अभाव में इनका जीवन त्रासदियों और तमाम रोजमर्रा की चुनौतियों से भरा हुआ है। इन श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा और सम्मान के लिए पिछले 18 वर्षों के भाजपा शासनकाल में कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला गया। कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने वचन पत्र में प्रदेश के नवनिर्माण में श्रम शक्ति की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है।

भनोत ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने वचन पत्र के माध्यम से संबल योजना के लाभ से वंचित श्रमिकों का शत प्रतिशत पंजीकरण, असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिक जिनमें फुटपाथ विक्रेता, फुटकर विक्रेता, घरेलू कामकाजी महिलाएं, मंडी के हम्माल, रेलवे के कुलीगण, खेतिहर मजदूर, मछुआरा श्रमिक, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर प्लम्बर, मिस्त्री, बढ़ई, शिल्पकार, चरवाहा, वन श्रमिक, बीड़ी श्रमिक, वाहन चालक, परिचालक सभी तरह के मैकेनिक, रिक्शा चालक, हाथ ठेला चालक को नया सवेरा योजना के तहत 500 रुपए में गैस सिलिंडर, प्रसूति अवकाश 10 हजार रुपए, अंत्येष्टि एवं अस्थि विसर्जन के लिए 10 हजार रुपए, आकस्मिक निधन के बाद आश्रितों को 10 लाख रुपए की बीमा सहायता, 25 लाख रुपए तक निःशुल्क उपचार, बच्चों को निःशुल्क शिक्षा एवं छात्रवृत्ति के साथ ही भूमिहीन और आवासहीन लोगों को प्राथमिकता पर आवास आवंटन किया जाना शामिल है।

भनोत ने बताया कि वचन पत्र में 65 वर्ष से अधिक आयु के सभी प्रकार के श्रमिकों को 1200 रुपए प्रतिमाह बतौर सम्मान राशि देने का प्रावधान रखा गया है और उन्हें सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत भविष्य निधि के खाते खोलने और अंशदायी पेंशन का लाभ भी दिया जायेगा। उनके स्वास्थ्य की चिंता सरकार करेगी और दुर्घटना में श्रमिक की मौत होने पर उनके आश्रितों को 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा का लाभ निश्चित रूप से श्रम शक्ति से जुड़े लोगों के आत्मसम्मान के लिए ऐतिहासिक निर्णय होगा। जनसम्पर्क के दौरान विशेष रूप से कांग्रेस पदाधिकारी सलिल चौकसे, रिकी वर्मा, सचिन बाजपेई, सत्येन्द्र पचौरी, मनोज पाटकर, मनोज सेन, प्रकाश पटेल, सुधीर विश्वकर्मा के साथ ही क्षेत्रीयजन भी उपस्थित रहे।

Imran Khan
Imran Khan
[Imran] has spent over [X] years in the media industry, honing [his/her/their] craft in political analysis. At Notdnews, [he] are committed to delivering in-depth coverage that resonates with readers and sparks meaningful conversations.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments