Thursday, September 12, 2024
Homeपॉलिटिक्सपश्चिम जबलपुर में अचार संहिता का खुला उलंघन, स्थानीय बीजेपी नेता कीमती...

पश्चिम जबलपुर में अचार संहिता का खुला उलंघन, स्थानीय बीजेपी नेता कीमती सामान का झांसा देकर फिर से वोट खरीदने को तैयार

जबलपुर : 20 अक्टूबर,2023


जब अनुमानित सहयोग जनता से नहीं मिल पा रहा है तो नेतागण तरह तरह के हथकंडे लोगो के वोट लेने के लिए कर रहे है और इसी कड़ी में पश्चिम जबलपुर से बीजेपी प्रत्याशी एक कदम आगे निकल गए और लोकतंत्र को हाशिये पे रख कीमती सामान के बदले वोट लेने को तैयार हैं .
बीजेपी पश्चिन जबलपुर से व्यापारी सम्मान कार्यक्रम की आड़ में कीमती सामान वितरित करने का इंतज़ाम कर रही है।
सूत्रों के अनुसार आज शाम 8 बजे शहर में स्तिथ गुलज़ार होटल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, इस बात का प्रचार प्रसार खुद बीजेपी के कार्यकर्ताओ गली गली कर रहे है परन्तु स्थानीय प्रशासन जानकारी होने के बाद भी मूक दर्शन बना बैठा है।

गौर तलब है की विगत सप्ताह में भी बीजेपी के पश्चिम विधानसभा प्रत्याशी द्वारा वकीलों के सम्मान की आड़ में चुनाव अचार संहिता का खुला उलंघन किया गया था और स्थानीय प्रशासन तब भी मूक दर्शन बना बैठा रहा। स्थानीय प्रशासन और बीजेपी के इस प्रयास को लोग लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश मान रहे है, इस प्रकार से मतदाता को प्रभावित करने का कार्य लोकतंत्र को अपाहिज बनाने जैसा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments