नई दिल्ली।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 19वें एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है। 25 सितंबर (सोमवार) को हांगझू के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 19 रनों से हरा दिया। इस मैच में 117 रनों का टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 8 विकेट पर 97 रन ही बना सकी। महिला क्रिकेट को पहली बार एशियन गेम्स में शामिल किया गया है, भारत ने पहले ही प्रयास में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।
इस मैच में भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 116 रन ही बना सकी। भारतीय टीम की ओर से स्मिति मंधाना 46 रन और जेमिमा रोड्रिग्स 42 रन ने दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी कर टीम को एक मजबूत आधार दिया था लेकिन मंधाना के आउट होने के बाद ऋचा घोष 9 रन, हरमनप्रीत कौर 2 रन और पूजा वस्त्राकर 2 रन बनाकर आउट होने से टीम लड़खड़ा गई और बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी। इस लक्ष्य का पीछा करते श्रीलंका की भी शुरूआत अच्छी नहीं रही और 14 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। भारत की ओर से यह तीनों विकेट टिटास साधू ने लिए। श्रीलंका की ओर से हसिनी परेरा ने आक्रामक शॉट्स लगाकर श्रीलंका को 50 के पार पहुंचाया लेकिन राजेश्वरी गायकवाड़ ने परेरा की तूफानी पारी का अंत कर दिया। परेरा ने 22 गेंद पर 25 रन बनाए। इसके बाद श्रीलंका टीम रन गति को तेज करने में नाकाम रहीं और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 97 रन ही बना सकी। भारत की ओर से टिटास साधू के 3 विकेट के अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 विकेट लिए। जबकि दीप्ति शर्मा, देविका वैध और पूजा वस्त्राकर ने 1-1 विकेट हासिल किए। जबकि एक अन्य मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।