नई दिल्ली।
लड़का-लड़की में कोई फर्क नहीं होता। लोगों की बातों पर जरा भी ध्यान न दें, बल्कि उन्हें जवाब देने के लिए पढ़ाई को अपना हथियार बनाएं और कामयाबी के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाएं। उक्त बातें वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं दिल्ली सरकार में वित्त सचिव निहारिका राय ने समाज सेवी संस्था ‘अधिकार मंच संस्था के कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर’ द्वारा आयोजित मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह के अवसर पर कहीं। वह समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डीसीपी ट्रैफिक ईस्टर्न रेंज दिनेश कुमार गुप्ता, डीसीपी नॉर्थ-ईस्ट डॉ. जॉय ट्रिकी, अधिकार मंच के अध्यक्ष मोहन सिंह, सचिव बीनू गुप्ता और अजय पाराशर, प्रबंधक ग्रीन लैंड मॉडल स्कूल शास्त्री पार्क आदि उपस्थित रहे। अधिकारियों ने मेधावी छात्रों को सर्टिफिकेट व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
अधिकार मंच के महासचिव सतेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म पर जरूरतमंद बच्चों और लोगों की मदद कर जो आत्मसंतुष्टि प्राप्त होती है, वह शब्दों में बयां नहीं की जा सकती, लेकिन सभी के सहयोग से हर वर्ष कुछ न कुछ नया करने का संकल्प पूरा कर अधिकार मंच अपनी यात्रा को निरंतर आगे विस्तार दे रहा है।
इस अवसर पर निहारिका राय ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि कभी भी दूसरों से खुद की तुलना न करें। हर व्यक्ति यूनिक होता है, वह अपनी काबिलियत पहचानें। जीवन में जो बनना चाहते हैं, वही करें। माता-पिता व बड़ों का आदर करें और अपने संस्कारों को साथ लेते हुए अच्छा भविष्य बनाएं।
डीसीपी दिनेश कुमार गुप्ता ने छात्राओं से कहा कि वे रानी झांसी की तरह निडर और साहसी बनें। इतिहास बनाने वाली महिलाओं को अपने जीवन का आदर्श बनाएं और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ें। डीसीपी डॉ. जॉय ट्रिकी ने छात्राओं को संदेश देते हुए कहा ‘पसीने की स्याही से जो लिखते हैं अपने इरादों को, उनके मुकद्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं होते’। उन्होंने छात्राओं को कामयाबी के टिप्स दिए। इस अवसर पर इंस्पेक्टर गनपति महाजन ने छात्राओं को साइबर सुरक्षा और साइबर फ्रॉड से बचने के टिप्स दिए।