
नई दिल्ली।
दिल्ली सरकार ने गणित सीखने को मजेदार बनाने के लिए सरकारी स्कूलों में मिशन गणित की शुरुआत की है। इसके मद्देनजर दिल्ली सरकार के राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से त्यागराज स्टेडियम में गणित के टीचिंग लर्निंग सामग्री की दो दिवसीय प्रदर्शनी व प्रतियोगिता आयोजित की है।
‘मैथ इज फन’ नाम से आयोजित इस प्रदर्शनी व प्रतियोगिता में प्राथमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षाओं के बच्चों के लिए गणित की सामग्री को प्रदर्शित किया गया है। शिक्षा मंत्री आतिशी ने गुरुवार को इसका उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्टॉल पर जाकर उनके विषय में जाना और शिक्षकों को इस प्रदर्शनी से सीखकर उसे अपनी कक्षाओं में उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रदर्शनी में शिक्षकों ने गणित को मजेदार बनाने और छात्रों के गणितीय कौशलों को बेहतर करने, गणित के प्रति रूचि जगाने के लिए विभिन्न इनोवेटिव मॉडल प्रदर्शित किए। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने गणित को मनोरंजक बनाने के शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।
शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को कहा कि अच्छी बिल्डिंग और बुनियादी सुविधाएं तो जरूरी है लेकिन असली शिक्षा एक शिक्षक कक्षाओं में खड़े होकर बच्चों को सिखाता है। शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि गणित एक ऐसा विषय है जिससे बच्चों के साथ साथ व्यस्कों को भी डर लगता है। ऐसे में हमें गणित को डांस, म्यूजिक की तरह मनोरंजक बनाने की जरूरत है, अपने क्लास रूम में गणित के लिए ऐसा वातावरण बनाने की जरूरत है कि बच्चा गणित को भी खुश होकर खेल-खेल में सीखें। उन्होंने कहा कि शिक्षकों ने ऐसी सामग्री बनाई है जो बच्चों के लिए लाभदायक होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि शिक्षक इन इनोवेटिव तरीकों का इस्तेमाल अपनी कक्षाओं में करके गणित को मजेदार बनाएंगे।
एक हजार स्कूलों के 9800 शिक्षकों ने लिया भाग
बता दें कि इस प्रतियोगिता में दिल्ली सरकार के 1,000 से अधिक स्कूलों के लगभग 9800 शिक्षकों ने भाग लिया। स्कूल, जोन, जिला और राज्य स्तर पर यह प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में चयनित फाइनलिस्ट की टीचिंग लर्निंग सामग्री को त्यागराज में आयोजित प्रदर्शनी में शामिल किया गया।
https://seniorjournalistimrankhan.blogspot.com/2023/09/blog-post_12.html