नई दिल्ली।
एन .एन.गांगुली और बेला गांगुली प्रस्तुत सर्वमंगला इंटरनेशनल और के.बी .इंटरप्राइजेज के सहयोग से सेवन स्टार क्रिएटिव इंटरनेशनल कृत ‘चट्टान ‘का प्रीव्यू शो (गानों और चुनीदा सींस )12 सितम्बर को अंधेरी मुंबई के स्टार प्रीव्यू थिएटर में आयोजित किया गया। निर्मात्री राजनिका गांगुली और निर्देशक सुदीप डी मुखर्जी ने अपनी मुख्य स्टार कास्ट जीत उपेंद्र ,रजनिका गांगुली ,तेज सप्रू, ब्रज गोपाल शिवा के साथ’ चट्टान ‘की मुख्य बातें और अनुभव प्रिंट सोशल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से सांझा किये। इस अवसर पर फिल्म प्रचारक सतीश कंवल ने फिल्म चट्टान पार्ट २ का पोस्टर का अनावरण किया। फिल्म’ चट्टान’ 22 सितम्बर को सर्वत्र भारत में रिलीज हो रही है।