नई दिल्ली।
मुय थाई इंडिया के जनरल सेकेट्ररी नरेंद्र कुमार त्यागी को दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन(डीओए) का एसोसिएट उपाध्यक्ष चुना गया है। उनको 2022-2026 टर्म के लिए डीओए का एसोसिएट उपाध्यक्ष बनाया गया है। हाल ही में हुई बैठक में उनके पद को लेकर घोषणा की गई।
बता दें कि डीओए के अध्यक्ष कुलदीप वत्स है। जबकि राकेश गुप्ता महासचिव और सरोज शर्मा कोषाध्यक्ष हैं। उनको मुआ थाई इंडिया में काफी सालों तक किए गए बेहतरीन कार्यों के चलते ही डीओए का एसोसिएट उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। एसोसिएट उपाध्यक्ष चुने जाने पर नरेंद्र कुमार त्यागी ने कहा कि जिस प्रकार उन्होंने ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करते हुए मुआ थाई खेल को आगे बढ़ाया है। उसी प्रकार वह डीओए में कार्य करते हुए अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर अन्य खेलों को आगे बढ़ाने का कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह अपने इस पद की गरिमा को बनाते हुए एसोसिएशन के वादों पर हमेशा खरे उतरेंगे।