
नई दिल्ली।
दिल्ली के भजनपुरा में मंगलवार देर रात Amazon कंपनी के सीनियर मैनेजर हरप्रीत गिल की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हमले में मैनेजर का दूसरा साथी घायल हो गया है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह वारदात 29 अगस्त को देर रात पांच अज्ञात बदमाशों द्वारा अंजाम दी गई। यह घटना रात करीब 11:30 बजे भजनपुरा के सुभाष विहार इलाके की एक संकरी गली में हुई। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 29 अगस्त को रात 11:53 बजे कॉल आया कि भजनपुरा के सुभाष विहार की गली नंबर 8/4 में फायरिंग हुई है।
Amazon के सीनियर मैनेजर हरप्रीत को सिर में गोली मारी गई है। वह अपने दोस्त गोविंद सिंह के साथ बाइक पर जा रहे थे। इसी दौरान पांच युवक स्कूटी और बाइक से पहुंचे और दोनों पर गोलियां चला दीं। दिल्ली पुलिस ने बताया, ” शुरुआती जांच में यह पाया गया कि हरप्रीत (मृतक) और गोविंद (घायल) गली नंबर 8 के पास अपनी बाइक पर सवार थे, तभी स्कूटी और बाइक पर सवार पांच लड़कों ने उन्हें रोक लिया। हमलावरों ने बिना किसी उकसावे के उनपर गोलियां चलाईं और मौके से भाग गए।”